रॉयल एनफील्ड के बाइक्स के लोग भारत में दीवाने हैं और अब कंपनी की नई धमाकेदार बाइक Royal Enfield Classic 650 की Launching का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। Classic 350 को लेकर यंगस्टर्स काफी क्रेजी हैं, ऐसे में Classic 650 भी मार्केट में धमाल मचा सकती है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Classic 650 भारत में कब दस्तक देने वाली है और इस बाइक की कीमत कितनी हो सकती हैं।
Royal Enfield Classic 650 : इस तारीख को हो सकती है Launch
ब्रिटिश कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक Royal Enfield Classic 650 इस साल 650cc इंजन के साथ मार्केट में उतरने वाली है। कहा जा रहा है कि Royal Enfield Classic 650 भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्च हो सकती है। ये बाइक 350 और इसके पैरेलल ट्विन इंजन से बेहतर कॉम्बिनेशन होने वाली है।
जानिए कितनी होगी Powerful
Classic 650 को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह बाइक 648cc, एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन के साथ पेश हो सकती है। बता दें कि इस इंजन को पहले ही कंपनी द्वारा Test किया जा चुका है जो कि 47 hp की पीक पावर के साथ ही 52 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक में Engine के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा मिलने वाला है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड की कई बाइक्स में 648 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिनकी Performance काफी दमदार है। ऐसे में अब Classic 650 में भी कंपनी ने यही इंजन पेश किया है, जो कि ग्राहकों की राइडिंग को कई गुना बेहतर बनाने वाला है।
अनुमानित प्राइस
Classic 650 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत Super Meteor 650 और Shotgun 650 की रेंज में ही हो सकती है। बता दें कि Super Meteor 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.64 लाख रूपए और Shotgun 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.95 लाख रूपए से शुरू होती है।
ऐसे में इसी के आस-पास कंपनी Classic 650 की कीमत भी रख सकती है। कहा जा रहा कंपनी इसे चार Color Options के साथ बाजार में उतार सकती है। इसमें रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-CNG Cars Safety Tips in Summer : इन बातों का जरूर रखें ध्यान तो नहीं होंगे परेशान