भारतीय बाजार में जल्द ही Royal Enfield अपनी मच अवेटेड मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 650 को बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने बाइक की लॉन्चिग डेट 27 मार्च 2025 तय की है। यह रॉयल एनफील्ड की छठवीं 650cc मोटरसाइकिल होने वाली है। आइए आपको इस अपकमिंग के बारे में सारी डिटेल बताते हैं।

Royal Enfield Classic 650 डिजाइन

Royal Enfield Classic 650 के डिजाइन पर नजर डालें तो यह काफी कुछ Royal Enfield Classic 350 से मिलता-जुलता नजर आता है। इसमें मोटरसाइकिल में गोलाकार LED हेडलैंप, फ्रंट मडगार्ड और एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक कंपनी ऑफर कर रही है। इसका मुख्य फ्रेम, सब फ्रेम और स्विंगआर्म शॉटगन 650 के साथ साझा करता है।

फीचर्स

Royal Enfield Classic 650 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर रेट्रो एस्थेटिक स्टाइलिंग आपको मिलने वाली है। पोजिशन लाइट्स के साथ एक गोल LED हेडलैंप, एक टियरड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक और ट्रिपर मीटर के साथ एक बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो बाइक में वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने वाली है।

डुअल चैनल ABS भी मिलेगा

इसमें आपको डुअल चैनल ABS और एडजस्टेबल लीवर दिया गया है। सस्पेंशन सेटअप में 43 mm का शोवा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी शामिल किया गया है। इसका का वजन 243 किलोग्राम है और यह अपने लाइनअप में सबसे भारी बाइक है। यह ट्यूब वाले टायरों के साथ 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलने वाला है।

पावरट्रेन

इसके पावरट्रेन पर गौर करें तो इसमें 648cc का इंजन मिलेगा। यह ट्विन सिलेंडर मोटर 46.3bhp और 52.3nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Royal Enfield Classic 650 आगे की तरफ से टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर पर डिपेंड है।

यह भी पढ़ेंः-MG Commet EV 2025 : केवल इतने रूपए में घर ला सकते हैं 230 किलोमीटर की रेंज देने वाली MG की ये सस्ती कार