Upcoming Realme Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आने वाले 19 मार्च को मार्केट में दो नए Smartphone लॉन्च करने वाली है। कंपनी Realme P3 और Realme P3 Ultra को बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है।

दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल होंगे और इसमें Realme कंपनी तमाम सारे फीचर्स को ऐड ऑन करने वाली है। अनुमान जताया जा रहा है कि Realme P3 Ultra में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है, जो कि इस चिपसेट से लैस होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। आइए डालते हैं इसके Specifications पर एक नजर।

Upcoming Realme Smartphone : Realme P3 स्पेसिफिकेशन्स

Realme P3 के फीचर्स को देखें तो इसमें स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है। यह एडवांस 4nm तकनीक पर बेस्ड है, जिसकी वजह से Battery की खपत में कमी आएगी। इसमें 120hz एएमओएलईडी ईस्पोर्ट्स डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 2,000nits तक जाती है।

बताया जा रहा है कि बीजीएमआई के लिए 90 FPS सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स बिना रूके Smooth Gaming का मजा उठा सकेंगे। इसके अलावा एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा, जो कि फोन को ज्यादा Heat होने से बचाएगा। फोन में यूजर्स को 6,000mAH की दमदार बैटरी ऑफर की जा रही है, जो कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Upcoming Realme Smartphone : Realme P3 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 6,000mAH की बैट्री दी जा सकती है, जिसके दिन भर चलने का दावा और पांच साल तक टिकाउ रहने की बात कही जा रही है।

इसमें 80 वॉट का Fast Charging Support भी दिया गया है। इसमें LPDDR5X RAM दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग काफी आसान हो जाएगी। Realme P3 Ultra में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है, जो कि इस चिपसेट से लैस होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

Upcoming Realme Smartphone : गेमर्स के लिए बेस्ट फोन है Realme P3 Ultra

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए Realme P3 Ultra सबसे बेस्ट फोन साबित हो सकता है। इसमें गेमिंग के दौरान फोन को Cool रखने के लिए 6050 MM2 वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 2,500hz टच सैंपलिंग रेट है, जिससे गेमर्स को काफी बेहतरीन और तेज टच रिस्पॉन्स मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-अब तैयार होगा Made in India Mobile Operating System, IT Companies को बड़ा ऑफर