अगर आप नए फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही इंडिया में दो नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। Poco कंपनी भारत में Poco F7 Series के दो स्मार्टफोन Poco F7 और Poco F7 Ultra को लॉन्च करने जा रही है। कहा जा रहा है कि ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही भारतीय वेरिएंट में भी दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Poco F7 Series : यहां पर किया गया स्पॉट

पिछले मार्च महीने में कंपनी ने F7 Pro के साथ Poco F7 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। हाली में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर Poco F7 का बेस मॉडल स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने वाली है।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

F7 सीरीज के इंडिया में लॉन्चिंग को लेकर पोको इंडिया के चीफ हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्हांने अपने पोस्ट में लिखा कि नॉक-नॉक। इसके साथ ही पोको एफ7 अल्ट्रा हैंडसेट यूज करते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा। इस तस्वीर में वह स्मार्टफोन के प्रमोशनल बैनर के सामने खड़े हुए नजर आए। इस पोस्ट के बाद से ही भारत में इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, पोस्ट में उन्हांने कन्फर्म डेट की जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स

हाल ही में Poco F7 Ultra का टीजर भी सामने आया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है। फीचर्स की बात करें तो Poco F7 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 5,300mAH की बैटरी 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। यह एंड्रॉयड15 बेस्ड है और इसमें 6.67 इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। कीमत की बात करें तो Poco F7 Ultra के 12जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत डॉलर 599 यानी लगभग 51,000 रूपए और 16जीबी प्लस 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत डॉलर 649 यानी लगभग 55,000 रूपए रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक और येलो कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10 Series Launch : मिड रेंज बजट वाले फोन में मिलेगी 7,300mAH की जंबो बैटरी