Upcoming Oppo phone: कैमरे के मामले में सबसे दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाली China की कंपनी Oppo जल्द ही भारत में अपने Oppo F295G Series को पेश करने वाली है। Oppo इस सीरीज में Oppo F29 5G और Oppo F29 5G Pro को launch करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सीरीज के लॉन्चिंग डेट के साथ ही इसके अधिकतर Features, Color Options को कन्फर्म कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी Oppo F29 5G सीरीज के बारे में सब कुछ।

Upcoming Oppo phone: 20 March को Launch होगी Oppo की ये सीरीज

Social Media Platform X पर किए गए पोस्ट में Oppo ने कन्फर्म किया है कि Oppo F29 5G series को 20 March को दोपहर 12 बजे launch किया जाएगा। इस सीरीज के Smartphones को यूजर Oppo India के Official Store के अलावा E-Commerce Site Amazon और Flipkart के माध्यम से खरीद सकेंगे। अगर आप इन Smartphones को E-Commerce Site के जरिए खरीदते हैं, तो इसमें आपको Discount Offer भी मिल सकते हैं।

Upcoming Oppo phone: Oppo F29 5G series Color Options

Oppo F29 5G series के कलर ऑप्शन कि बात करें तो Oppo F29 5G आपको Glacier Blue और Solid Purple में मिलेगा। इसके अलावा Oppo F29 Pro 5G आपको Granite Black और Marble White Color Option में मिलेगी।

Upcoming Oppo phone: Oppo F29 5G series फीचर्स

Oppo F29 5G और F29 Pro 5G के फीचर्स को लेकर Oppo Company ने दावा किया है कि यह Durable Champions हैं। दोनों Smartphones में आपको 360-डिग्री आर्मर बॉडी और मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H-2022 Certification होगा।

Oppo F29 5G और F29 Pro 5G Smartphones IP66, IP68 और IP69 के साथ Dust और Water Resistance Rating मिलने वाली है। इन दोनों Smartphones में 6,000mAH की जम्बो बैटरी मिलने वाली है, जिसमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Upcoming Oppo phone: प्राइस

एक पुरानी लीक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो Oppo F29 Pro 5G की कीमत 25,000 रूपए से कम हो सकती है। यह 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB+256GB वेरिएंट में आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Realme Holi Sale : हजारों रूपए की कम कीमत पर खरीदें ये प्रीमियम फोन्स, कूपन से लेकर बैंक डिस्काउंट तक ऑफर कर रही कंपनी