Oppo कंपनी जल्द ही मार्केट में नया फोन लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Find X8s को टीज करना भी शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि Oppo इसे कॉम्पैक्ट डिवाइस के रूप में पेश करना चाहती है।

हालांकि, कपंनी ने इस बार नए स्मार्टफोन में कुछ बदलाव भी किए हैं, इसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह नया Hardware Button देखने को मिल सकता है। Oppo Find X8s Smartphone के बारे में सारी डिटेल आइए जानते हैं।

Oppo Find X8s Smartphon अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ हो सकता है पेश

Smartphone को लेकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी इसे अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ पेश करने की तैयारी में है। इसमें आपको बेहद पतले वेजल्स देखने को मिलेंगे, जिससे डिवाइस Weight में भी काफी हल्का होगा।

कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीचर में Oppo Find X8s Smartphone के बारे में कई डिटेल्स सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि यह चाइनीज मार्केट में 10 April को लॉन्च हो सकता है।

वजन में होगा काफी हल्का

इसके डिजाइन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 6.3 इंच का फ्लैट Display मिल सकता है। इसकी बॉडी काफी स्लिम होगी और कैमरा बम्प भी कम काफी कम होगा। बिल्ड को लेकर काफी सतर्कता बरती गई है, ऐसे में इसका वजन भी काफी हल्का हो सकता है यानी लगभग यह 180 gram का हो सकता है।

इस तरह यह iPhone 16 Pro से भी वजन में 20 gram लाइटवेट होगा। इसकी मोटाई 7.8 mm रह सकती है। इसमें कंपनी एक मैजिक क्यूब नाम से नया बटन ऑफर कर सकती है। यह फोन के लेफ्ट फ्रेम में मौजूद होगा, जिससे Press किया जा सकता है।

फीचर्स

Oppo Find X8s Smartphone में कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में मिल सकता है तो यह काफी हद तक Oppo Find X8 सीरीज से ही काफी मिलता-जुलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल (MP) का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें Dimensity 9400+ प्रोसेसर दे सकती है और 5,700mAh की मेगा बैटरी भी मिलेगी। यह 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली होगी यानी आपका फोन फटाफट चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-NPCI BHIM App 3.0 : अब स्लो इंटरनेट पर फेल नहीं होगा UPI Payment