Upcoming Ola IPO: शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग हमेशा आईपीओ का इंतजार करते रहते हैं जिसके लिए कई महीने तक लोग राह भी देखते हैं. ऐसे लोगों के लिए इस वक्त एक खुशी की खबर सामने आई है जहां शेयर बाजार में फिर से निवेशको के लिए पैसा कमाने का जबरदस्त मौका आया है,
क्योंकि अब दो बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ (Upcoming Ola IPO) लाने की तैयारी कर रही है. 10 जून को इस बात को लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है जहां आप अब इसमें पैसा लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए.
Upcoming Ola IPO: आने वाले हैं ये आईपीओ
हम जिन दो कंपनियों के आईपीओ (Upcoming Ola IPO) की बात कर रहे हैं वह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और दवा कंपनी एम क्योर फार्मास्यूटिकल्स है. सेबी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि दोनों कंपनी के आईपीओ को अब स्वीकृति मिल गई है.
अब यह दोनों कंपनियां अपनी-अपनी आईपीओ लाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड रुपए नए शेयर जारी कर सकती है. वही अपने निवेशको के पास मौजूद 9.952 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश भी कर सकती है.
वही एम क्योर फार्मास्यूटिकल के आईपीओ की बात करें तो यह कंपनी 800 करोड रुपए के नए शेयर जारी कर सकती है जो अपने प्रवर्तकों के पास मौजूद 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर की भी पेशकश करेगी.
क्या होता है आईपीओ
कोई भी कंपनी जब अपने शेयर को पहली बार आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे आईपीओ (Upcoming Ola IPO) यानी कि इनिशियल पब्लिक आँफरिंग कहते हैं. कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है जिस कारण कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर को इशू करके पैसा जुटाती है.
आपको बता दे की ओला इलेक्ट्रिक ने आज से लगभग 3 साल पहले अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया था. फिलहाल यह कंपनी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के अलावा इसके लिए बैट्री पैक एवं मोटर भी बनती है.
Read Also: US Fed Rate Cut: लगातार दूसरी बार फेड ने घटाई ब्याज दर, जाने शेयर बाजार पर कितना पड़ेगा असर