मोटोरोला कंपनी के फोन काफी दमदार होते हैं और जल्द ही कंपनी ग्लोबल स्तर पर अपने धांसू डिवाइसेस को लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी Moto Edge 60 सीरीज के तहत Moto Edge 60 और Moto Edge Edge 60 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

इसके अलावा इवान ब्लास की लीक्स की मानें मोटोरोला कंपनी अपने फ्लिप फोन Motorola Razr 60 Ultra Smartphone में बड़ा डिस्प्ले देने वाली है। जिसके बाद ग्राहकों को फ्लिप फोन की छोटी स्क्रीन को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी।

Motorola Razr 60 Ultra Smartphone : ट्रेंड बदलने जा रहा मोटोरोला

दरअसल, मार्केट में मौजूद फ्लिप स्मार्टफोन की कवर डिस्प्ले अक्सर इस्तेमाल के समय छोटी पड़ती है, जिसको लेकर ग्राहक परेशान रहते हैं लेकिन अब मोटोरोला कंपनी Motorola Razr 60 Ultra Smartphone के जरिए इस ट्रेंड को बदलने जा रही है। इसमें ग्राहकों को 7 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगी, जो कि फोन की मेन डिस्प्ले होगी।

ग्राहकों को इसे एक्सेस करने के लिए फोन को फ्लिप करके ओपेन करना होगा। एक और खास बात है कि इस डिस्प्ले में LTPO AMOLED पैनल होगा, जिससे यह डिस्प्ले अपने रिफ्रेश रेट को बदल सकेगा। इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ ही 165 hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यह 10 बिट कलर वाला डिस्प्ले होगा, जो कि HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा।

कवर डिस्प्ले पर इतनी मिलेगी ब्राइटनेस

Motorola Razr 60 Ultra Smartphone के कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह 4 इंच का एलटीपीओ अमोल्ड डिस्प्ले होगा। 10 बिट कलर पैनल वाला यह डिस्प्ले 165एचजेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके कवर डिस्प्ले पर ग्राहकों को 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। बता दें कि मोटोरोला कंपनी की रेजर सीरीज ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है और यह फोन तबसे लॉन्च हो रहा है, जब स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट ही नहीं था। हालांकि, पहले यह कीपैड फोन हुआ करता था।

प्रोसेसर

मोटोरोला कंपनी Motorola Razr 60 Ultra Smartphone पहला ऐसा फोन होने वाला है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलने वाला है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-iPhone Users के लिए कंपनी ने जारी की चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए अभी कर लें ये अपडेट