मारूति सुजुकी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki E-Vitara को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। लग्जरी इंटरीयर, यूनिक डिजाइन के साथ 500 किलोमीटर की शानदार Range देने में सक्षम ये SUV जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है। 2025 के Auto Expo में कंपनी ने इसे पेश किया था और अब कुछ हफ्तों में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।

भारत में कंपनी करेगी Maruti Suzuki E-Vitara का निर्माण

सबसे खास बात यह है कि Maruti Suzuki E-Vitara का निर्माण भारत में ही कंपनी करने वाली है और यहां से मैन्युफैक्चरिंग कर उसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेचेगी। भारत में मारूति सुजुकी इसको फ्रंट व्हील ड्राइव कान्फिगिरेशन के साथ पेश करने वाली है।

शुरू हो गई है Online Booking

E-Vitara को आप अपने नजदीकी मारूति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। यही नहीं अगर आप डीलरशिप पर इसे बुक कराना चाहते हैं तो इसकी Offline Booking भी कर सकते हैं। पिछले दिनों E-Vitara को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

डिजाइन

Maruti Suzuki E-Vitara के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, वाई सेप का एलईडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप मिलने वाला है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल पर ब्लैक क्लैडिंग भी देखने को मिलेगा। कंपनी की मानें तो यह Electric SUV 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें आपको 4 डुअल टोन ऑप्शन भी मिलेंगे।

सेफ्टी

मारूति सुजुकी अपने पहले ऑल इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki E-Vitara में दमदार सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने वाली है। 7 Airbag के साथ ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई प्रीमियम फीचर मिलने वाले हैं। इसके अलावा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर मिलने वाला है। इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाली है। इसकी बड़ी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से अधिक Range देने में सक्षम होगी, ऐसा कंपनी दावा कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-जल्द मार्केट में आने वाली हैं ये सस्ती ICE Compact Cars, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेगा Hybrid Engine