अगर आप भी अपने पैसे को Share Market में Investment कर मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस सप्ताह में कुल 03 मेनबोर्ड आईपीओ (IPO) सबक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, जिसमें निवेश करके आप मालामाल हो सकते हैं।
ये IPO मचा रहे हैं मार्केट में तलहका
जी हां, हम बात कर रहे हैं इस सप्ताह खुलने वाले अजाक्स इंजीनियरिंग (Ajax Engineering), हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) और क्वॉलिटी पावर इलेक्ट्रिकल (Quality Power) की। Ajax Engineering के IPO की बात करें तो यह आज खुल चुका है और इसने Market में तहलचका मचा दिया है। इस IPO का इश्यू साइज 1295.35 करोड़ रूपए है और इसका पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इस IPO में कुल 2.02 करोड़ के शेयरों की बिक्री की जाएगी।
Ajax Engineering का 599-629 रूपए है प्रति शेयर
Ajax Engineering के प्राइस बैंड पर नजर डालें तो यह 599 रूपए से शुरू होकर 629 रूपए तक जाता है। इसके अलावा कंपनी ने लॉट साइज के लिए Minimum Share 23 रखा गया है। अगर आप रिटेल निवेशक हैं, तो आपको मिनिमम 14,467 रूपए की जरूरत होगी।
12 फरवरी को खुल रहा है Hexaware Technologies आईपीओ
Hexaware Technologies के IPO की बात करें तो यह 12-14 फरवरी के बीच Subscription के लिए खुलने वाला है। इस इश्यू साइज 8,750 करोड़ रूपए है। इसका IPO भी ऑफर फॉर सेल होगा। इस IPO में कुल 12.36 करोड़ के शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्राइस बैंड पर नजर डालें तो यह 674 से शुरू होकर 708 रूपए प्रति शेयर निर्धारित है। रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए 14,868 रूपए निवेश करने होंगे।
Quality Power IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए 14 तक करना होगा इंतजार
Quality Power Electrical का IPO 14 फरवरी को Subscription के लिए खुलने वाला है और इसके बंद होने की तारीख 18 फरवरी है। इसका फ्रेश इश्यू 225 करोड़ रूपए का ही होगा। इसके कुल 1.49 करोड़ Share ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। अभी तक कंपनी ने इसके प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया गया है। पैंटोमेथ कैपिटल एडवाइजर्स इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर है, वहीं लिंक इनटाइटम इंडिया रजिस्ट्रार है।
यह भी पढ़ेंः-RBI ने लिया ये बड़ा फैसला, ग्राहकों को गलत प्रोडक्ट्स नहीं बेच सकेंगे BANK