Upcoming IPO: आईपीओ को लेकर बाजार में पिछले कुछ समय से काफी हलचल देखने को मिल रही है, जहां अब एक और शानदार आईपीओ ने मार्केट में कदम रख दिया है. इस वक्त मोबिक्विक कंपनी के आईपीओ को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, जहां इस बार कंपनी ने अपने इशू साइज को घटकर 572 करोड रुपए कर दिया है जो पहले 1900 करोड रुपए था,

जिसका उद्देश्य कंपनी के भुगतान और वित्तीय सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ अनुसंधान और विकास में निवेश करना है. इस आईपीओ (Upcoming IPO) में लोग निवेश करने के लिए इसलिए भी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ग्रुप ने मोबिक्विक के आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी है.

Upcoming IPO: इस दिन बंद होगा IPO

हर निवेशक को कम से कम 53 शेयर के लिए बोली लगानी होगी. इसके लिए उन्हें 14787 रुपए रिजर्व रखने होंगे. 13 दिसंबर 2024 तक आप बोली लगा सकते हैं और 16 दिसंबर को इस शेयर के अलॉटमेंट होने की संभावना है. वही 17 दिसंबर तक आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे और 18 दिसंबर को एनएससी और बीएसई पर मोबिक्विक के शेयर लिस्ट हो सकते हैं.

आईपीओ (Upcoming IPO) का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए प्रति शेयर का है. एक निवेशक को न्यूनतम 53 शेयर के लिए 14787 रुपए रिजर्व रखने होंगे. वही एक रिटेल निवेशक अधिकतम ₹200000 तक की बोली लगा सकते हैं. यानी कि इस हिसाब से निवेशक ज्यादा से ज्यादा 689 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये है कंपनी का पूरा प्लान

बताया जा रहा है कि मोबीक्विक सिस्टम लिमिटेड कंपनी द्वारा अपनी प्रमुख भुगतान सेवाओं के लिए 150 करोड रुपए और वित्तीय सेवाओं के लिए 135 करोड रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा 107 करोड रुपए डेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और उत्पाद प्रतियोगिकी के विकास में लगाए जाएंगे.

आपको बता दे की मोबिक्विक आईपीओ (Upcoming IPO) को लेकर इस वक्त कई निवेशक एक्सपर्ट से सवाल कर रहे हैं. आनंद राठी के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 2167.45 करोड रुपए है और यह अपने फाइनेंशियल प्लेटफार्म को व्यापक बनाने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है.

Read Also: BSNL New Plan: BSNL के 157 रुपए वाले प्लान के आगे फेल है एयरटेल- जियो और VI के प्लान, मिल रही ये सुविधा