Upcoming IPO: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए इस वक्त बेहद ही सुनहरा मौका है, जहां सुपरमार्केट रिटेल चेन चलने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने इस वक्त अपने आईपीओ की घोषणा कर दी है जो करीब 8000 करोड रुपए का होने वाला है.

आपने एक न एक बार यहां से शॉपिंग जरूर की होगी जहां काफी सस्ते में आपको अच्छे ब्रांड के कपड़े मिल जाते हैं लेकिन अब आपके पास कमाने का मौका है. एक्सपर्ट ने इसे लेकर पहले ही यह अनुमान लगा दिया है कि इस आईपीओ (Upcoming IPO) को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और इसे खरीदना लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

Upcoming IPO: इस दिन आने वाला है IPO

आपको बता दे की 11 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट का 8000 करोड रुपए का आरंभिक आईपीओ ओपन होगा और 13 दिसंबर को यह क्लोज हो जाएगा. आप 10 दिसंबर को इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप भी इसमें इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो यह शानदार मौका है. इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ (Upcoming IPO) का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपए प्रति शेयर है. एक एप्लीकेशन के साथ न्यूनतम लाँट साइज 190 शेयर का है. रिटेल इन्वेस्टेड के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14820 रुपए की है. कंपनी के अगर रेवेन्यू पर एक नजर डाले तो पिछले 1 साल में इसके रेवेन्यू में 17.41% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 43.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मौजूदा समय में स्थिति ऐसी है कि कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है.

बड़ी-बड़ी कंपनियों को देती है टक्कर

कंपनी इस वक्त जो 8000 करोड रुपए (Upcoming IPO) कलेक्ट करने के लिए स्टॉक मार्केट में आई है, इसमें से भी पैसा वह अपने कारोबार में नहीं लगाएगी. कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को पूरा पैसा दे दिया जाएगा. आपको बता दे कि विशाल मेगा मार्ट जो मूल रूप से कपड़े और अन्य सामान्य वस्तुओं की बिक्री करने वाला एक सुपर मार्केट है.

वह इस वक्त भारत में रिलायंस रिटेल, टाटा ग्रुप के ट्रेंट और ग्रोसरी रिटेल एवेन्यू सुपरमार्केट को भी टक्कर देता है. 30 जून 2024 तक यह पाया गया है कि विशाल मेगा मार्ट के पूरे भारत में 626 सक्रिय स्टोर है और इसका एक मोबाइल एप और वेबसाइट भी है, जहां पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.

Read Also: Business Idea: बस किराए पर देनी है मशीने, फिर 3 लाख के इन्वेस्टमेंट पर घर बैठे मिलेंगे 1 लाख