Upcoming IPO: शेयर मार्केट में कब किस परिस्थिति में और कितनी ज्यादा तेजी आ जाए, इसका पता लगा पाना बहुत मुश्किल है. इस वक्त मार्केट में कई कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं जिसे लेने के लिए लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच एक ऐसी कंपनी का आईपीओ (Upcoming IPO) आने वाला है जिसने 3 साल पुराने इन्वेस्टर्स को 7250 परसेंट प्रॉफिट लेकर बाहर निकलने का मौका दिया है लेकिन अभी भी कोई इन्वेस्टर बाहर जाने को तैयार नहीं है.
Upcoming IPO: आने वाला है ये आईपीओ
इस वक्त मार्केट में रोजमेर्ता डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है. यह जो आईपीओ (Upcoming IPO) होगा, वह फ्रेश इशू होगा यानी इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. कंपनी इश्यू के जरिए 206.33 करोड रुपए जुटाएएगी. दरअसल यह कंपनी रोज मेड़ता टेक्नोलॉजी लिमिटेड की सहायक कंपनी है.
शुरू में यह कंपनी वाहनों का पंजीकरण करती थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे गैराज के साथ-साथ बाकी सर्विस और सुविधाओं से भी जुड़ गई जहां मौजूदा समय में यह कंपनी आटोमोटिव कॉम्पोनेंट और एक्सेसरीज उपलब्ध कराती है जिसकी स्थापना 2021 में हुई थी. कंपनी के रेवेन्यू पर एक नजर डालें तो 1 साल में इसके रेवेन्यू में 183% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 553% की वृद्धि हुई.
साझेदारी करने का शानदार मौका
ये कब शुरू होगा और कब खत्म होगा इसे लेकर अभी तक डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Upcoming IPO) 140 से 147 रुपए पर शेयर होगा और लाँट साइज 1000 शेयर का होगा. 31 और 26 का आंकड़ा पार करते हुए 12 नवंबर से 22 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है.
कंपनी 206.33 करोड़ इन्वेस्टमेंट जुटाने के लिए स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रही है. साल 2023 में कंपनी ने आटोमोटिव कॉम्पोनेंट के डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू किया है और अभी तक 150 डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर बन चुके हैं. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में यह कंपनी लीडर है जो ओला इलेक्ट्रिक और रॉयल एनफील्ड के साथ काम करती है.
Read Also: Cloud Kitchen Business: कम पैसे में इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, घर बैठे भी कर सकते हैं शुरुआत