Upcoming IPO: आज के समय में जितने ही अलग-अलग वैरायटी के स्मार्टफोन आ चुके हैं, उतनी ही शानदार टेंपर्ड ग्लास आ रही है जो मोबाइल फोन में, रेफ्रिजरेटर में होता है. यहां तक की बुलेट प्रूफ कार का कांच टेंपर ग्लास का ही होता है और अब इसी समय पर ग्लास बनाने वाली कंपनी का आईपीओ (Upcoming IPO) आने वाला है जिसमें आप अपनी साझेदारी कर सकते हैं.

यह कंपनी पिछले 1 साल में 795% का प्रॉफिट दे चुकी है और पिछले 15 सालों में देखा जाए तो कंपनी ने 980% का प्रॉफिट दिया है.

Upcoming IPO: इस दिन आएगा आईपीओ

आपको बता दे कि अग्रवाल टफन्ड क्लास इंडिया लिमिटेड आईपीओ 62.64 करोड रुपए जुटाने के लिए 28 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 2 दिसंबर को बंद होगा. यह एक बुक बिल्ट इशू है और 58 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इशू है. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 105 से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

एक एप्लीकेशन के साथ न्यूनतम लाँट साइज 1200 शेयरों का है. यहां से पैसे जुटा कर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मशीनरी खरीदने में, कुछ उधारी चुकाने में और बढ़ती वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च करेगी. आपको बता दे इस कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी जिसका आधिकारिक ऑफिस जयपुर, राजस्थान में है.

इन क्षेत्रों में कंपनी ने किया विस्तार

कंपनी (Upcoming IPO) के रेवेन्यू पर एक नजर डालें तो पिछले 1 साल में 0.25% की कमी आई है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 795.66% की वृद्धि हुई है. आपको बता दे की टफन्ड ग्लास के निर्माण के साथ कंपनी शावर डोर, रेफ्रिजरेटर ट्रे, मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर, डाइविंग मास्क के लिए बुलेटप्रूफ ग्लास और विभिन्न प्रकार की प्लेटेड, लैमिनेटेड, फ्रोस्टेड, टिंटेड, रिफ्लेक्टिव क्लियर और डबल ग्लेज्ड टफन्ड ग्लास सहित विभिन्न प्रकार के गिलास का उत्पादन करता है.

Read Also:Business Idea: दिन के 4 घंटे काम करके कमाए महीने के लाखों, ऑफिस खुलने से पहले करे ये काम