Upcoming IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस जो कि गेहूं, चना और कॉटन की हाई क्वालिटी के बीज तैयार करती है, उसका आईपीओ खुल चुका है. 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ खुला है जो 23.80 करोड रुपए का एक बुक बिल्ट यीशु है.
सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही शुरुआती घंटे में ही यह यीशु पूरी तरह से ब्रेक हो गया और निवेशकों की ओर से इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी (Upcoming IPO) 23.80 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए शेयर मार्केट में आई है और यह पूरा का पूरा पैसा कंपनी के कारोबार को डेवलप करने में लगाया जाएगा.
Upcoming IPO: खुल चुका है आईपीओ
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से ₹55 प्रति शेयर का है. एक एप्लीकेशन के साथ न्यूनतम लाँट साइज 2000 शेयर का है. रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 110000 है. जो कोई भी इस आईपीओ (Upcoming IPO) को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा, उसे केवल 7 दिनों में अपने इन्वेस्टमेंट पर 50% का रिटर्न मिलने की संभावना है.
इसलिए 2 साल में और चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के रिटर्न काफी अच्छे हैं. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से भी इस कंपनी को अच्छा विकल्प बताया गया है. 1 साल में देखा जाए तो कंपनी के रेवेन्यू में 37% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 55% की वृद्धि हुई.
इन क्षेत्रों में काम करती है ये कंपनी
आपको बता दे कि 2005 में बनी धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस कई फसल और सब्जियों के बीज तैयार करती है. मार्च 2024 तक के आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो इसने 24 अलग-अलग प्रकार की फसल और सब्जियों के बीज तैयार किए हैं जिनका कारोबार (Upcoming IPO) देश के पांच राज्य मे फैला हुआ है,
लेकिन इस कंपनी के प्रॉफिट का अधिकतर हिस्सा कॉटन के बीज से आता है, जिसकी वित्तीय वर्ष 2024 के ऑपरेटिंग मुनाफे में हिस्सेदारी 76.78 फ़ीसदी थी. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कॉटन, गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, ग्वार, धनिया, मटर और प्याज इत्यादि है.
Read Also: Business Idea: छोड़ दे 12000 से 15000 के पीछे भागना, इस बिजनेस से हर दिन होगी 3000 की कमाई