Compact Cars की मांग भारतीय ग्राहकों के बीच काफी बढ़ रही है इसलिए ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार बाजार में ICE Compact Cars को बाजार में उतार रही हैं। अगर आप भी ICE Compact Car के सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही मार्केट में नए डिजाइन, पावर और फीचर्स के साथ कई ICE Compact Cars दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल।

ICE Compact Cars: New Gen Hyundai Venue

इंडियन मार्केट में कोरियाई ऑटोमेकर की कारें ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं और जल्द ही कंपनी ICE Compact Car के तौर New Gen Hyundai Venue को पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि इसे दीपावली त्यौहार के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस सस्ती कॉम्पैक्ट कार की Testing भी शुरू हो चुकी है। इसमें Design Update के साथ ग्राहकों को कई Modern features भी ऑफर किए जाएंगे।

Renault Kiger Facelift

ICE Compact Cars में काफी पॉपुलर Renault Kiger का Facelift Version भी जल्द ही मार्केट में उतर सकता है। इसे भी टेस्टिंग के दौरान Spot किया गया है। कंपनी इसके डिजाइन और इंटीरियर में काफी बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें पहले की तरह ही कंपनी 1.0 लीटर एन पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid

काफी कम समय में ग्राहकों के बीच पॉपुलर हुई ICE Compact Car Maruti Suzuki Fronx को कंपनी Hybrid Engine के साथ पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि इसे Maruti Suzuki बेहद सस्ते दामों पर 2026 की शुरूआत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।

अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख Ex-showroom हो सकती है। नई ICE Compact Car में Z12 इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में 1.5-2kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा।

Tata Altroz Facelift

ICE Compact Car में शामिल Tata Altroz Facelift को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी जोरों-शोरों से कर रही है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश हो सकती है। Tata Altroz Facelift मैनुअल और ऑटामैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ ग्राहकों के बीच लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Kia EV6 Facelift : 663 किमी की Range देने वाली इस गाड़ी को इतने रूपए में ला सकते हैं घर