MG Windsor EV भारतीय ग्राहकों के दिल में उतर चुकी है और यह कंपनी की टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार्स में शामिल है। अब कंपनी इसे नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। Upcoming MG Windsor Pro जबरदस्त बदलावों और मॉडर्न फीचर्स से लैस होकर मिलने वाली है। आइए इस अपकमिंग कार के बारे में आपको डिटेल बताते हैं कि यह कार कब लॉन्च होने वाली है, इसकी कीमत क्या है, इसकी रेंज क्या हो सकती है और इसमें क्या बड़े बदलाव होने वाले हैं।

MG Windsor Pro: इस तारीख को होगी लॉन्च

Upcoming MG Windsor Pro की लॉन्चिंग को लेकर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी किया है। बताया गया है कि इस धांसू इलेक्ट्रिक कार को 06 May 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह विंडसोर ईवी का एडवांस वर्जन है। कंपनी इसे लॉन्ग रेंज वर्जन में पेश करने वाली है, जिसमें ग्राहकों को सिंगल चार्ज में शानदार रेंज मिलने वाली है।

मिलेगा बड़ा बैटरी पैक

Upcoming MG Windsor Pro में कंपनी 50.6kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक पेश करने वाली है, जो कि 100% चार्ज होने के बाद करीब 460 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देने में सक्षम होगी। ऐसे में आपको लॉन्ग ड्राइव के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में अभी मौजूद MG Windsor EV की तरह ही इसमें सिंगल मोटर दिया जा सकता है, जो कि 134 बीएचपी के साथ 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

डिजाइन

Upcoming MG Windsor Pro नई डिजाइन के साथ पेश होने वाली है। इसमें नए अलॉय व्हील को कंपनी देने वाली है और पावर्ड टेलगेट के साथ ही इस बार अपडेटेड डैशबोर्ड भी मिलने वाला है। डैशबोर्ड नए कलर के एक्सेंट के साथ ही नया डुअल टोन ब्लैक थीम के साथ पेश हो सकता है। इसमें व्हीकल टू लोड की सुविधा भी मिल सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एडास सूट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं, जो इसे पहले की अपेक्षा और अधिक सुरक्षित बना देंगे।

इतनी हो सकती है कीमत

Upcoming MG Windsor Pro की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है इसकी शुरूआती कीमत 16 लाख से लेकर 17 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक हो सकती है। हालांकि, 06 मई को लॉन्चिंग के साथ ही इसके आधिकारिक रेट सामने नहीं आएगा।

यह भी पढ़ेंः-देश की सबसे सस्ती कार पर Maruti Suzuki कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, कार में मिलते है कमाल के फीचर्स