Upcoming Compact SUVs in India: अगर आप भी Compact SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा। जल्द ही बाजार में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जो कि फेसलिफ्ट या फिर इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ आ सकती हैं। हम आपको इस आर्टिकल में Upcoming Compact SUVs in India के बारे में सारी डिटेल बताने वाले हैं।
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट
Upcoming Compact SUVs in India में सबसे पहले बात करते हैं रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट की। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है और आने वाले महीनों में यह लॉन्च हो सकती है। इसमें दमदार एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर मिलने वाला है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई वेन्यू जल्द ही Facelift Version में पेश होने वाली है, जिसे कंपनी सितंबर 2025 में बाजार में उतार सकती है। इसके एक्सटीरियर में ग्रिल, हेडलैंप और बंपर की डिजाइन काफी अलग मिलने वाली है, वहीं इंटीरियर में मॉडर्न फीचर्स के साथ अपहोल्स्ट्री देखने को मिलने वाले हैं।
Upcoming Compact SUVs in India : महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
Upcoming Compact SUVs in India में यह भी शामिल है, जो कि टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर देगा। इसकी टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही कंपनी इसे बाजार में पेश कर सकती है। खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की धांसू Range देने में सक्षम होगी।
ये भी पढ़ें-Greaves का नया इलेक्ट्रिक ऑटो भारत में लॉन्च, नए डिजाइन में मिलेगा दमदार फीचर्स
टाटा पंच फेसलिफ्ट
अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा पंच का जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है। यह भी Upcoming Compact SUVs in India में शामिल है। नए फेसलिफ्ट वर्जन में ग्राहकों को नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही काफी प्रीमियम इंटीरियर लेआउट देखने को मिलने वाला है।
हालांकि, रिपोर्ट्स आई हैं कि कंपनी इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। कंपनी इसमें मौजूदा Petrol Engine को ही ऑफर करने वाली है। टाटा मोटर्स इसे नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के जरिए बाजार में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करना चाहती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।