अगर आप बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो जल्द ही नथिंग कंपनी CMF Phone 2 Pro Smartphone को लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 28 April को लॉन्च करने जा रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने इस फोन के Processor की जानकारी साझा की थी और अब इसके कैमरे को लेकर अहम जानकारी शेयर की है। आइए CMF Phone 2 Pro Smartphone के बारे में जानते हैं पूरी डिटेल्स।

CMF Phone 2 Pro Smartphone: कैमरा

नथिंग कंपनी ने CMF Phone 2 Pro Smartphone के कैमरा को लेकर बताया कि इसमें ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है और ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर यह फोन अब तक के बेस्ट कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है। हालांकि, इसकी डिजाइन सीएमएफ फोन1 हैंडसेट की तरह ही हो सकती है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके कैमरे से क्लिक की गई कुछ पिक्चर्स को भी शेयर किया है, जिससे ग्राहकों की उत्सुकता बढ़ गई है।

कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें एक तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिखेगा और तीसरे कैमरे के साथ LED फ्लैश उसके साइड में मिलने वाला है। बता दें कि सीएमएफ फोन1 हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन Upcoming Smartphone के कैमरा सेटअप में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है।

प्रोसेसर

CMF Phone 2 Pro Smartphone में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा, जिसमें यूजर्स को 8जीबी रैम मिलने वाला है। इसमें यूजर्स को 10 परसेंट फास्ट सीपीयू परफॉर्मेंस मिलने वाली है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ जाएगा।

कीमत

नथिंग कंपनी के CMF Phone की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि यह 15,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-iPhone Users के लिए कंपनी ने जारी की चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए अभी कर लें ये अपडेट