अप्रैल महीने की शुरूआत हो गई है और Automobile Companies इस नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में तमाम नई Cars को पेश करने वाली हैं। कंपनियों का प्लान बजट-फ्रेंडली से लेकर लग्जरी कारों को पेश करने की है, ऐसे में आपके पास April महीने में नई कार के तमाम सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं Upcoming Cars के बारे में सारी डिटेल्स।
Upcoming Cars in April : Volkswagen Tiguan R Line
Upcoming Cars in April में सबसे पहली कार की बात करें तो वोक्सवैगन की यह कार 14 अप्रैल को मार्केट में दस्तक देने वाली है। यह कंपनी का Flagship Model होने वाला है और इसकी कीमत 50 लाख के आस-पास हो सकती है। इसमें 2 लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 201 bhp के साथ 320 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Kia Carens

Kia कंपनी की यह कार ग्राहकों की काफी पसंदीदा है और Upcoming Cars in April में Kia Carens फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। इस MPV में एक नया फ्रंट फेसिया मिल सकता है, जो कि साइरोस की तरह दिख सकता है। केबिन और फीचर्स को कंपनी इसमें काफी अपडेट करके पेश करने वाली है। इस MPV को तीन इंजन ऑप्शन यानी 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में ही पेश करेगी।
Skoda Kodiaq

Upcoming Cars in April में स्कोडा कोडियॉक भी धमाकेदार दस्तक देने वाली है और यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन पेश करने वाली है, जो कि 2 लीटर इंजन के साथ 201 bhp की पावर और 320 nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसके अलावा कंपनी Skoda Kodiaq को 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है।
Citroen Basalt

Upcoming Cars in April में Citroen Basalt भी शामिल है और कंपनी ने हाल ही में इसके बसाल्ट Dark Edition का टीचर भी जारी किया था। Dark Edition होने के नाते इसके सभी पार्ट्स और कंपोनेंट्स All Black होने वाले हैं। इसे कंपनी केवल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Tata Curvv EV vs Mahindra BE 6 : जानिए रेंज, बैटरी और फीचर्स के मामले में कौन है सबसे बेहतर