BMW जल्द ही मार्केट में अपनी एक नई बाइक से धमाका करने वाली है। कंपनी अपनी नई BMW R 1300 RT Bike को अनवील करने जा रहा है। इस बाइक को 29 April 2025 को मार्केट में उतारा जाएगा। यह बाइक बाजार में मौजूद BMW R 1250 RT Bike को रिप्लेस करने वाली और यह राइडर्स के टूरिंग एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ाने वाली है।
लंबी राइड्स का रखा गया है ध्यान
BMW कंपनी ने BMW R 1300 RT Bike के प्रोडक्शन में इस बात का खास ध्यान रखा है कि यह लंबी दूरी के लिए यह बेहतर हो। इसमें बाइक में ग्राहकों को स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ ही कम्फर्टेबल फीचर्स और दमदार इंजन का कॉम्बो मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी बाइक के दीवाने हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
BMW R 1300 RT Bike: Engine
BMW R 1300 RT Bike के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1300cc का बॉक्सर ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 7,750 rpm पर 145 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 149 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ इसका इंजन स्मूथ ट्रांसमिशन देने में पूरी तरह सक्षम है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसमें राइडिंग को और भी ज्यादा रिलैक्सिंग बनाने के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
Design
इस स्पोर्टी बाइक के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट सेटअप और डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा नए मॉडल में ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ बूमरैंग जैसी शेप वाली फेयरिंग भी मिलेगी। इसकी डिजाइन में एयरोडायनामिक्स का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला बड़ा टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें रेन, रोड और डायनामिक जैसे अलग-अलग राइडिंग Modes भी ऑफर किए गए हैं।
प्राइस
BMW R 1300 RT Bike के कीमत की बात करें तो अभी तक इसके ऑफिशियल प्राइस का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम प्राइस भारत में 25 लाख रूपए से ऊपर हो सकती है। 29 April को ग्लोबली लॉन्च होने वाली यह स्पोर्टी बाइक भारत में इस साल के अंत तक देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः-60Kmpl की माइलेज के साथ लांच हुआ Activa का नया वैरिएंट, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स