न्यू फाइनेंशियल ईयर अप्रैल में ऑटोमोबाइल कंपनियां कई शानदार Bikes को मार्केट में पेश करने की तैयारी में हैं। इस महीने इलेक्ट्रिक कार्स के साथ कई दमदार बाइक्स दस्तक देने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Upcoming Bikes in April के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Upcoming Bikes in April : Suzuki eAccess

Upcoming Bikes in April में सबसे पहले बात करते हैं Suzuki eAccess की। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इसमें 4.1kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है, जो कि 95 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
Bajaj Chetak 3503

भारतीयों की लंबे समय से पसंदीदा बनी Bajaj Chetak की नई 35 Series का तीसरा मॉडल मार्केट में दस्तक देने वाला है। इसमें 3.5kw की बैटरी कंपनी ऑफर कर सकती है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 1.10 लाख रूपए लगाई जा रही है।
2025 Kawaski Z900
Upcoming Bikes in April में जापानी सुपर बाइक ब्रांड फेसलिफ्टेड Z900 के जरिए पुरानी Z900 को रिप्लेस करने वाली है। कहा जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंत तक कंपनी इसे मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें 948 cc का लिक्विड कूल्ड, इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन हो सकता है। इसके अनुमानित कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह बाइक 10 लाख के रेंज में आ सकती है।
KTM 390 Enduro R

KTM 390 Enduro R भी Upcoming Bikes in April में शामिल है और इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। यह हाईस्पीड सुपर बाइक है, जो कि तेज रफ्तार को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन की गई है। इसमें 399cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है। इसके अलावा KTM 390 SMC R भी इस महीने एंट्री मार सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Discount On Hyundai Venue : 70 हजार की भारी छूट पर घर लाने का है शानदार मौका