इस साल लॉन्च होने वाले एप्पल कंपनी के Apple iPhone 17 Pro Max की बैटरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस बार Apple इसमें जंबो बैटरी ऑफर करने वाली है, जो कि अब तक लॉन्च किए गए सभी आईफोन्स को पीछे छोड़ देगी। एप्पल का मेन फोकस प्रो मैक्स मॉडल को ज्यादा पावरफुल और दमदार बनाने पर है। आइए डालते हैं लीक्स रिपोर्ट पर एक नजर।

Apple iPhone 17 Pro Max : पतली डिजाइन से करेगी तौबा

9to5mac की लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Apple iPhone 17 Pro Max के मॉडल में पतली डिजाइन की जगह मोटी डिजाइन दे सकती है। ऐसा इसलिए किया जा सकता है कि इसमें यूजर्स को बड़ी बैटरी ऑफर की जा सके। अगर लीक्स रिपोर्ट सही साबित होती है तो एप्पल अपने ही Apple iPhone 16 Pro Max के 33 घंटे के वीडियो प्लेबैक टाइम को पीछे छोड़ सकती है।

इन यूजर्स के लिए होगा बेस्ट

कहा जा रहा है कि Apple iPhone 17 Pro Max उन यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होगा, जो कि लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं, भले ही उनका फोन थोड़ा भारी क्यों न हो। अगर कंपनी इसमें जंबो बैटरी देती है तो लोग लंबे समय सिंगल चार्जिंग में आईफोन को यूज कर सकेंगे। हालांकि, अगर कोई यूजर पतले और हल्के फोन को ही प्रेफर करता है, तो उसके iPhone 17 Air बेहतरीन विकल्प बना रहेगा।

ऐसी हो सकती है डिजाइन

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Apple कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में भी बड़े बदलाव करने वाली है। स्क्रीन की साइज 6.9 इंच ही रह सकती है लेकिन बैक पैनल में ग्राहकों को नया लुक देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी टाइटेनियम फ्रेम को छोड़ने वाली है और वह एक Hybrid Design को भी अपना सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें ऊपर की तरफ एल्युमिनियम और नीचे की तरफ ग्लास का यूज किया जा सकता है।

इससे फोन की वायरलेस चार्जिंग भी बनी रह सकती है और इसकी मजबूती भी बनी रहेगी। Apple iPhone 17 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सभी लेंस हाई रेजोल्यूशन के होने वाले हैं। इसमें ग्राहकों 8k वीडियो रिकॉर्डिंग का भी शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Apple के बाद अब Google भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग करेगा अपना स्मार्टफोन, बनाया ये खास प्लान