भारत पूरी दुनिया में Smartphone के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और स्मार्टफोन बाजार के साथ स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। अब भारतीय बाजार में एक और स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री होने वाली है और यूजर्स को और भी ज्यादा ऑप्शन मिलने वाले हैं। इंडियन मार्केट में जल्द ही Alcatel Smartphone की एंट्री होने वाली है, जिसे NXTCell लेकर आ रहा है। इसके अपकमिंग इवेंट को भी टीज किया गया है।

कब आएगा सामने

Alcatel Smartphone के भारत में एंट्री को लेकर NXTCell के चीफ बिजनेस ऑफिसर अतुल विवेक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंश राठी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन कहा है कि जल्द ही इसका अनाउंसमेंट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि May के आखिरी हफ्ते या फिर जून के शुरूआती हफ्तों में इस स्मार्टफोन की एंट्री भारतीय बाजार में हो सकती है।

Alcatel Smartphone: कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में Alcatel Smartphone के एक से ज्यादा मॉडल्स एक साथ लॉन्च हो सकते हैं। यह अलग-अलग सेगमेंट को टार्गेट कर सकते हैं और कंपनी फोन में पेटेंट डिस्प्ले के साथ स्टायल का सपोर्ट भी दे सकती है। नेक्ससेल ने अभी तक इसकी कीमतों को लेकर कोई क्लू नहीं दिया है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी के फोन 20,000 से लेकर 30,000 तक के रेंज में सामने आ सकते हैं।

अतुल विवेक का साफ कहना है कि भारत में 20,000 से लेकर 30,000 तक के बजट में ज्यादातर Smartphones की बिक्री होती है और कंपनी की योजना भी इसी रेंज में स्मार्टफोन लाकर ग्राहकों को टार्गेट करने की है। हम ग्राहकों को कम बजट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स व परफॉर्मेंस वाले फोन ऑफर करना चाहते हैं। हालांकि, भविष्य में कंपनी और भी ज्यादा Premium Smartphones को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑनलाइन बिक्री पर होगा ज्यादा फोकस

भारतीय बाजार में आने वाले Alcatel Smartphone की बिक्री को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी का पहला फोकस इसकी ऑनलाइन बिक्री पर होगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, इन फोन्स को ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-क्या खत्म हो जाएगा Apple iPhone! जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई