Indian Market में जल्द ही Acer Handset लॉन्च हो सकता है। टीजर जारी होने के बाद यह बात पूरी तरह कन्फर्म हो गई है कि कंपनी इसी साल मार्केट में फोन को उतारने की तैयारी कर रही है। पहले साल 2024 के अंत तक ही इसको लाने की तैयारी थी लेकिन किसी वजह ये यह लॉन्च नहीं हो सका था। आइए जानते हैं कि Acer कंपनी की क्या है तैयारी और यह किस बजट में Acer Handset को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Acer Handset : Indkal के साथ हुआ था समझौता

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त एंट्री करने और Handset की लॉन्चिंग के लिए Indkal और Acer के बीच पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी भारत में Acer की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करने और बेचने वाली है। पहले इस Smartphone को 2024 के अंत तक ही launch करना था लेकिन अब कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि Acer Handset को भारतीय बाजार में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है और पोस्टर भी live हो गया है।

15-20 हजार बजट वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी

Handset को लेकर जब Acer और Indkal के बीच पार्टनरशिप हुई थी, उसी समय कंपनी ने ऐलान किया था कि उनका फोकस इंडियन मार्केट में 15 से 20 हजार वाले बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने पर है। कंपनी ने उस वक्त यह भी कहा था कि वो कुछ Premium Smartphones को भी बाजार में उतारेगी, जिसमें यूजर्स को बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स, कटिंग-एज हार्डवेयर और एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि, 25 March को Acer लॉन्च होने के बाद ही काफी कुछ चीजें साफ हो पाएंगे।

प्रोमो इमेज में दिखी झलक

कंपनी द्वारा अपकमिंग Handset को लेकर जो प्रोमो इमेज जारी किया गया है, उसमें एक एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका बैकग्राउंड पूरी तरह black है। इसके अलावा इस तस्वीर में नेक्स्ट हॉरिजन लिखा हुआ है और Acer कंपनी का लोगो भी मौजूद है। अनुमान जताया जा रहा है कि Acer Handset की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए की जाएगी। बता दें कि इस साल जनवरी महीने में ही एसर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दो स्मार्टफोन्स Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 लिस्ट किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः-Netflix Scam: आप भी यूज करते हैं Netflix, नकली ई-मेल से रहें सतर्क वरना हो जाएंगे कंगाल