Upcoming 7-Seater Car: इन दिनों 7 सीटर कार की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. यही वजह है कि अब अफॉर्डेबल कीमत के साथ मार्केट में एक से बढ़कर एक सेवन सीटर कार को कंपनियों ने उतारना शुरू कर दिया है. लोगों ने अर्टिगा, इनोवा, कैंरेंस और ट्राइबर जैसे मॉडल को खूब पसंद किया है.

इसके अलावा महिंद्रा स्कार्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, मारुति ईको, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा xuv700 जैसे मॉडल की भी खूब बिक्री हुई है जहां माना जा रहा है कि 2025 में इस सेगमेंट में नए मॉडल (Upcoming 7-Seater Car) लांच होने को तैयार है जो लोगों की पहली पसंद बन सकते हैं.

Upcoming 7-Seater Car: निसान कंपैक्ट एमपीवी

निसान इंडिया अपने प्लेटफार्म को इसके साथ बढ़ाने की योजना बना रही है जो रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी. मॉडल में मैग्नेट कॉन्पैक्ट एसयूवी के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट्स भी शेयर करने की संभावना है और इसके कई सारे ऐसे फीचर्स है जो मैग्नेट से लिए जा सकते हैं.

यह अधिकतम 71 bhp और 96nm का टॉर्क देता है, जिसकी कीमत ₹6 लाख से शुरू होती है. यह एक फैमिली 7 सीटर कार (Upcoming 7-Seater Car) है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

किआ कैरेंस ईवी

भारतीय बाजारों में यह कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना में है, जिसमें कैरेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल और साइरोस शामिल है. माना जा रहा है कि 2025 की दूसरी छमाही में यह भारतीय बाजारों में आ सकते हैं.

हालांकि इसकी कीमत कम होने की उम्मीद भी जाहिर की जा रही है, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी डिटेल नहीं दी है. दरअसल किआ कैरेंस को भारतीय बाजारों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जिस कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है.

मारुति कंपैक्ट एमपीवी

माना जा रहा है कि भारतीय बाजारों में यह कंपनी जापान स्पेक स्पैसिया पर आधारित एक नई मिनी एमपीवी को ला सकती हैं और यह भी माना जा रहा है कि यह सब 4 मीटर एमपीवी होगी जो ब्रांड के नए जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है. नए मॉडल में काफी कुछ फीचर्स मौजूदा नई स्विफ्ट के लिए जा सकते हैं.

हालांकि यह कब तक लांच होगा, इसकी जानकारी नहीं है. खास बात यह है कि नए मॉडल की लंबाई 4 मीटर से कम होगी और यह एक किफायती 7 सीटर (Upcoming 7-Seater Car) कार होगी.

Read Also: PM Awas Yojana: आपका भी घर का होगा सपना पूरा, इस तरह करें पीएम आवास के लिए ऑनलाइन अप्लाई