अगर आप भी 8GB रैम वाले 5G PHONE को खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते आपको कई दमदार फोन मार्केट में दिखाई देंगे। अगर आपका बजट 20 हजार से 50 हजार तक है, तो आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन के कई ऑप्शन मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगले हफ्ते (17-20 फरवरी) कौन-कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं।

Vivo V50 5G PHONE

हफ्ते की शुरूआत यानी 17 फरवरी सोमवार को ही इंडियन मार्केट में Vivo V50 5G PHONE लॉन्च होगा। इसमें आपको तीन मेमोरी वेरिएंट मिलेंगे। 8GB+128GB स्टोरेज वाला फोन 34,999 और 256GB वाला फोन 36,999 रूपए में मिलेगा। अगर 12GB+256GB स्टोरेज वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपको 40,999 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

Realme P3x 5G PHONE

18 फरवरी को मार्केट में Realme P3x 5G PHONE लॉन्च होगा। इसकी शुरूआती कीमत 20 हजार से भी कम हो सकती है। इसमें भी आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा। यह 5G PHONE 6000mAH की बैट्री के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर से लैस होगा।

Realme P3 Pro 5G PHONE

यह फोन भी 18 फरवरी को ही लॉन्च होगा। इसका बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की अनुमानित कीमत 27,999 रूपए हो सकती है। इस 5G PHONE में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen3 प्रोसेसर मिलेगा और इसमें 5500mAH की बैट्री भी मिलेगी। यह मोबाइल 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

iPhone SE 4

इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 19 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। iPhone SE 4 का डिजाइन और लुक भले ही iPhone16 से अलग होगा लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में दोनों के बराबर होने की उम्मीद जताई जा रही है। iPhone SE 4 को 8GB रैम मेमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 49,999 रूपए होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस फोन में आपको बायोनिक A18 प्रोसेसर मिल सकता है। अनुमान जताया जा रहा है कि iPhone SE 4 में लेटेस्ट iPhone16 में इस्तेमाल की गई Apple Intelligence तकनीक यूज की गई है। फोटोग्राफी के लिए आपको इसमें 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः-अब Instagram वीडियोज को भी कर सकेंगे Dislike, जल्द आ सकता है नया फीचर