UP Farmers Subsidy: किसानों के लिए समय-समय पर केंद्र और अलग-अलग राज्य सरकार घोषणा करती है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत देने का काम किया जाता है. कई बार अच्छी फसल नहीं होने के कारण या फिर कई बार उनके फसल के अनुकूल दाम नहीं मिलने के कारण किसानों का मनोबल टूट जाता है, जिस कारण सरकार उनका सहारा बनती है.

अब इसी तरह उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है, जहां अब लहसुन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सरकार (UP Farmers Subsidy) ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत विशेष योजना बनाई है.

UP Farmers Subsidy: योगी सरकार ने किया घोषणा

योगी सरकार ने किसानो के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत लहसुन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को 12000 तक का अनुदान दिया जाएगा. किसानों को प्रति हेक्टेयर 40% यानी की अधिकतम ₹12000 का अनुदान देने का फैसला लिया गया है.

इसके तहत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, कानपुर, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, बांदा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, गोरखपुर, झांसी, अयोध्या और फर्रुखाबाद शामिल है.

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

यह मिशन भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है और इसे 45 जनपद में लागू किया जा रहा है. इसमे प्रत्येक किसान को न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर से अधिकतम 4.00 हेक्टेयर तक की भूमि पर यह अनुदान उपलब्ध होगा. बीज की कीमत 370 से 390 प्रति किलोग्राम के बीच रखी गई है.

इच्छुक जो भी किसान (UP Farmers Subsidy) है वह अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://snt.uphorticulture.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Read Also: Children's Day Gift: चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को दे शानदार गिफ्ट, पढ़ाई के साथ अब होगी मस्ती