UP Board Result: उत्तरप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के Board Result 2025 का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. महज कुछ ही क्षणों में UP Board की ओर से रिजल्ट जारी करने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर UP Board की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यूपी बोर्ड की ओर से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
UP Board रिजल्ट जल्द जारी होने वाला हैः
बोर्ड रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट बजे UP Board सचिव भगवती सिंह द्वारा प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी. नतीजों के साथ ही बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के लिए टॉपर्स की सूची और कितने प्रतिशत लोग पास हुए हैं इसकी भी घोषणा की जाएगी.
इस समय हुई थी परीक्षाः
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थी. इस साल यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन शुरू की गई थी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
54 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी थी परीक्षाः
इस साल 54 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया.
यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट कैसे चेक करेंः
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद कक्षा 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए विवरण सब्मिट करें.
जब आप ऐसा करेंगे तब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मई में 11 दिन बंद रहेंगे Bank, अभी निपटा लें अपने काम नहीं तो होना पड़ेगा परेशान