Uninstall Apps Data: स्मार्टफोन आज हर घर में देखने को मिल जाता है, जिसमें हम अपनी जरूरत के अनुसार न जाने कितने एप्स को इंस्टॉल करते हैं लेकिन कई बार जब हमें उसकी आवश्यकता नहीं होती है या फिर हमारे स्टोरेज में जगह कम होती है, तो हम उन एप्स को अनइनस्टॉल कर देते हैं जिसके बाद हमें लगता है कि हमारा स्टोरेज खाली हो जाएगा, लेकिन आप यहां पर गलत है, क्योंकि आप भले ही ऐप (Uninstall Apps Data) को अनइनस्टॉल कर देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन एप्स से काफी ज्यादा डेटा उठता है.
यही वजह है कि कभी-कभी आपको पता भी नहीं चलता है और आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप सेटिंग में जाकर एक जरूरी तरीके को अपनाए.
Uninstall Apps Data: सेटिंग में जाकर करें ये काम
अगर आप अपने फोन से किसी ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं तो उसके बाद आपको सावधान जरूर रहना होगा, क्योंकि आपकी यह फोन सेटिंग में जाकर छिप जाते हैं, जिससे काफी ज्यादा डेटा खर्च होता है.
इतना ही नहीं इससे आपकी प्राइवेसी को भी काफी खतरा रहता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर गूगल का विकल्प चुने.
इसके बाद आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट पर जाना होगा. अब आपको डाटा एंड प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा. इसके बाद नीचे आप थर्ड पार्टी एप्स एंड सर्विस का विकल्प देखें और इस पर क्लिक करें.
अब आपको वह सारे डिलीट और अनइनस्टॉल ऐप (Uninstall Apps Data) दिखाई देंगे जिसे आपने अपने फोन से हटाया था और अब आपको यह जरूरत है कि आप यहां से उसे अनइनस्टॉल करें.
नहीं होगी डेटा की चोरी
इस तरीके को अपनाने के बाद ऐप्स (Uninstall Apps Data) न केवल आपकी फोन की स्क्रीन से बल्कि सेटिंग से भी खत्म हो जाता है, जिससे आपका फोन या आपको किसी तरह का कोई खतरा नहीं रहता.
इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद ना ही आपके अनइनस्टॉल एप को आपका एक्सेस मिल पाएगा ना ही मोबाइल डेटा शेयर होगी. इसलिए जब भी आप अपने फोन से किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो इस तरीके को जरूर अपनाएं.