निवेशको के लिए निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प है SIP यानी की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आज के समय में जितने भी लोगों अपने पैसों का निवेश कर रहे है वह सभी SIP में ही निवेश करते है. जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अगर आप निवेश करते हैं तो इसमें आपका पैसा तो सुरक्षित रहता है कि इसी के साथ ही समय के बढ़ते-बढ़ते आपका पैसा भी बढ़ता रहता है.

लेकिन क्या आपो यह बात पता है कि SIP आखिर होती कितने प्रकार की है अगर नही पता है तो आइए आज हम आपको इसके सारे प्रकार के बारे में बताते है.

रेगुलर SIP :

इसमें आगर आप निवेश करते है तो आपको एक समय के लिए एक अनुमानित राशि जमा करनी होती है. जो समय खत्म होने पर आपको काफी अच्छा मुनाफा भी देती हैं.

प्लेक्सिबल :

यह ये उन लोगों के लिए सही होती है जिसकी आय समय समय पर घटती बड़ती रही है ऐसे लोगों इसमें निवेश करके अपने आय के हिसाब से राशि को कम ज्यादा कर सकते है. जैसी उनकी आय आती है वैसे वह अपनी SIP की राशि को कम ज्यादा कर सकते हैं.

स्टेप-अप :

इस राशि में वह लोगों निवेश कर सकते है जिसके पास अधिक पैसा हो या फिर हर वर्ष उनकी आय बढ़ती रहती क्योकि इसके अंतर्गत निवेश की जाने वाली राशी हर साल 10 प्रतिशत बड़ती रहती है. बढ़ती रहती है.

ट्रिगर :

बता दें कि ट्रिगर यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जो बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को अच्छे से समझते है. यानी की बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशक अपना एक सही ट्रिगर सेट कर से और एक अच्छा मुफाना कमा सकें.

इंश्योरेंस के साथ :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसके साथ-साथ इंश्योरेंस को भी ले सकते है. जिसमें अगर आप निवेश करत है तो आपको इंश्योरेंस का भी लाभ दिया जाता है. जो आप के लिए और आपके परिवार के लिए काफी सही साबित होता हैं.

ये भी पढ़े :-Top 10 rich people list: पहले नंबर पर आता इस बिजनेस मैन का नाम