Types Of Cyber Fraud: आज के समय में देखा जाए तो साइबर क्राइम इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हर रोज काफी बड़ी संख्या में लोग उसका शिकार हो रहे हैं. एक तरफ हर चीज ऑनलाइन होने से लोगों को काफी आसानी हो रही है लेकिन दूसरी तरफ इसका एक पहलू यह भी है कि साइबर फ्रॉड और स्कैमर्स की भरमार हो चुकी है,

जहां आज हम आपको कुछ उन तरीकों (Types Of Cyber Fraud) के बारे में बताएंगे जिससे स्कैमर्स आपको अपना शिकार बनाते हैं और आप उससे किस तरह बचाव कर सकते हैं.

Types Of Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट

इसके तहत जो स्कैमर होते हैं वह पुलिस या फिर कस्टम अधिकारी बनकर आपके पास फोन करते हैं, जिसमें यह दावा किया जाता है कि आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग या फिर ड्रग्स कंसाइनमेंट जैसे आरोप में शामिल है. इसके बाद डर कर लोग इन्हें पैसे भेज देते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. क्योंकि आपको डरने की जरूरत ही नहीं है. आप ऑनलाइन गिरफ्तार नहीं हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको सीधे पुलिस से संपर्क करना है.

क्रेडिट कार्ड स्कैम

इसमें ज्यादातर जो स्कैमर्स (Types Of Cyber Fraud) होते हैं वह लोगों को बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं और लोगों को कहा जाता है कि आपकी जो क्रेडिट कार्ड है वहां के रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर हो रहे हैं जिसके बाद आपसे डिटेल मांगी जाती है और फिर ओटीपी मांगा जाता है, जिसके बाद आपके अकाउंट से पैसे खाली हो जाते हैं. इसलिए आप किसी भी तरह की ओटीपी या आईडी शेयर करने से बचे.

बिजली बिल फ्रॉड

इसमें जो ठग होते हैं, वह लोगों को यह कहकर फोन करते हैं कि उनका बिजली बिल बकाया है. जल्दी भुगतान नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा, पर असल में किसी भी सरकारी ऑफिस द्वारा इसके लिए पैसे नहीं लिए जाते हैं.

प्रोडक्ट स्कैम

आजकल यह स्कैम लोगों के साथ काफी ज्यादा हो रहा है जहां महंगे प्रोडक्ट को सस्ते दाम में देखकर लोग आकर्षित हो जाते हैं और फिर आपसे पूरी कीमत लेकर नकली प्रोडक्ट (Types Of Cyber Fraud) आपको भेज दिया जाता है. इसलिए किसी भी चीज की खरीदारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही करें.

Read Also: Samsung Galaxy s-23 Fe: कम पैसे में इन स्मार्टफोन में मिल रहा AI का मजा, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश