केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिल व्हीकल्स (EV) को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही सब्सिडी और फैलाई जा रही जागरूकता के चलते लोग तेजी से EV की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। Electric Two-Wheeler की बिक्री में भी सालाना आधार पर उछाल दर्ज की जा रही है।

अप्रैल 2025 में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की बंपर बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है और इसकी 91,791 यूनिट्स की सेल हुई है। Electric Two-Wheeler की बिक्री में पहली बार टीवीएस मोटर्स ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक दूसरे नंबर पर आ गई है।

Electric Vehicles Sales Data

वाहन पोर्टल पर Sales Data के मुताबिक जो रिपोर्ट लीक हुई है, उसमें अप्रैल 2025 में टीवीएस मोटर्स ने करीब 19,736 यूनिट्स टू-व्हीलर की सेल की है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट् की सेल करके इसमें दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली बजाज ऑटो और एथर एनर्जी को तीसरा और चौथा स्थान मिला है।

महाराष्ट्र राज्य की पॉलिसी बढ़ा सकती है बिक्री

केंद्र सरकार के साथ ही राज्य स्तर पर भी सरकारें Electric Vehicles को खरीदने के प्रति लोगों को तरह-तरह से प्रमोट कर रही हैं। महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीलक पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया और कहा जा रहा है कि इससे राज्य में ईवी की खरीद को बढ़ावा मिलेगा। पिछले वित्त वर्ष में सेल हुई Electric Vehicles की बात करें तो सबसे अव्वल उत्तर प्रदेश रहा है, जहां पर सबसे अधिक ईवी बिकीं, जबकि महाराष्ट्र राज्य दूसरे नंबर पर रहा।

Bajaj Auto को लगा करारा झटका

Bajaj Auto

Electric Two-Wheeler की बिक्री के मामले में अप्रैल 2025 में पहले स्थान पर रहने वाली टीवीएस मोटर्स ने बजाज ऑटो को करारा झटका दिया है। इससे पहले मार्च 2025 में बजाज मोटर्स ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 34,863 यूनिट्स की बिक्री करके पहला स्थान हासिल किया था।

कंपनी ने बजाज चेतक की रेंज को भी बढ़ाते हुए बजाज चेतक 3503 भी मार्केट में उतारा था। इसकी डिजाइन कंपनी ने पिछले वर्जन की तरह ही रखी थी। हालांकि, किफायती कीमत के चलते इसे देश का सबसे अफोर्डेबल Electric Two-Wheeler कहा जा रहा है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.10 लाख रूपए रखी गई है।

यह भी पढे़ंः-Maruti Suzuki ने अप्रैल महीने में बना दिया अनोखा रिकार्ड, बेच ड़ाली 1,79,791 गाड़ियां