Loan एक ऐसी चीज है जो सभी अपने जरुरत के समय लेते है कई लोग बैंक से लोन कार खरीदने के लिए लेते है तो वही कुछ लोग होते है जो अपना नया घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेते हैं. लेकिन बीते दिनों में कुछ बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में काफी ज्यादा कटौती की हैं.य़

देश की दो बड़ी बैंको ने की Loan की ब्याज दरों मे कटौती :

एक बार फिर से देश के दो सबसे बड़े सरकारी बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी हैं. जिसके बाद बैंक के ग्राहकों को काफी बड़ी राहत मिली हैं. बता दें कि हम जिन दो सरकारी बैंक की बात कर रहे है वह केनरा बैंक और इंडियन बैंक हैं. तो आइए आपको भी बाते है इन बैंको की नई ब्याज दरों के बारे में.

केनरा बैंक ने घटाई Loan की ब्याज दरें :

दरअसल हाल ही में केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए अपने Loan की ब्याज दरों में काफी कटौती कर दी हैं. जानकारी के लिए बता दें बैंक ने RLLR में 25 आधार अंको की कटौती कर दी हैं.

जिसके बाद आप केनरा बैंक के खाताधारक अब से सस्ती ब्याज दर पर बैंक से कार और होम Loan ले सकते हैं. नई ब्याज दरों की बात करें तो अब बैंक कि होम लोन ब्याज दर 7.90 प्रतिशत हो गई है. वही कार लोन ब्याज दर की बात करें तो वह अब घटटकर 8.20 प्रतिशत हो गई हैं.

इंडियन बैंक ने भी घटाई लोन की ब्याज दरें :

केनरा बैंक के साथ-साथ ही इंडियन बैंक ने भी अपनी लोन की ब्याज दरों में कटौती करके ग्राहकों को काफी ज्यादा खुश कर दिया हैं. नई ब्याज दरों की बात करें तो बैंक होम Loanपर 7.90 प्रतिशत ब्याज दर लोन दे रही है और कार लोन अब केवल 8.25 प्रतिशत की दर पर दे रही हैं.

ये भी पढ़े :- बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए SSY Scheme में अभी करे निवेश, 1 लाख के निवेश पर बनेगी 31 लाख की मोटी रकम जानें पूरा कैलकुलेशन