TVS कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई धमाकेदार बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि रॉयल एनफील्ड बाइक को कड़ी टक्कर देगी। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत में British Brand Norton भारत आने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है कि राइडिंग लवर्स को नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

आयात शुल्क घटने का मिलेगा फायदा

दरअसल, भारत और यूके बीच बीते 06 मई को हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का बड़ा फायदा मिलने वाला है। इसको लेकर TVS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा कि इस साल के अंत तक British Brand Norton की भारत में लगभग एंट्री कन्फर्म है। कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने से यूके में बनाई जा रही कारां और दोपहिया वाहनों पर आयात शुल्क 100% से घटकर केवल 10% रह जाएगा।

ऐसे में भातर में नॉर्टन बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो जाएगी। वेणु ने कहा कि हम इस साल के अंत तक बाइक को लॉन्च करेंगे और हम तेजी से आगे बढ़ने व सप्लाई चेन को दुरूस्त करने में तेजी से काम करने वाले हैं। कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

2020 में TVS ने की थी British Brand Norton की डील

साल 2020 में TVS कंपनी ने आर्थिक संकट से जूझ रही British Brand Norton मोटरसाइकिल को करीब 153 करोड़ रूपए में खरीदा था। भारतीय ब्रांड ने एक हजार करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट कर नॉर्टन के साथ मिलकर काम किया है। कहा जा रहा कि ब्रिटिश ब्रांड नार्टन की प्रीमियम रेंज को भारत में लाने की तैयारी TVS कर रही है।

कहा जा रहा है कि कमांडो 961, वी4एसवी और वी4सीआर जैसी दमदार बाइक्स की एंट्री हो सकती है। कंपनी मेड इन इंडिया लॉन्च बाइक्स लॉन्च करने से पहले इनका इस्तेमाल ब्रांड बिल्डर के रूप में करने वाली है। कंपनी ने यह ऐलान कर दिया है कि वह 2027 तक भारतीय बाजार में 6 New Bike को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इनमें से कई का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

इन बाइकों की भी होगी एंट्री

British Brand Norton की 300 और 400 cc वाली बाइक्स पर खास तौर पर टीवीएस कंपनी काम कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, हार्ले डेविडसन और होंडा जैसी कंपनियों को टक्कर दे सके। हालांकि, अभी तक नार्टन की इंडिया में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर तक इसकी बाइक्स मार्केट में देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः-भारत का रक्षा कवच बना S 400 Air Defence System, जानिए इसके बारे में सारी डिटेल