TVS Sport Bike: आज के समय में देखा जाए तो चाहे कोई व्यक्ति कार खरीद रहा हो या फिर बाइक, वह अपने लिए एक शानदार फीचर और अच्छी माइलेज देने वाली वाहन को ढूंढते हैं. यही वजह है कि इस वक्त मार्केट में दो पहिए वाहन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिस कारण कंपनियों ने भी अब अलग-अलग वैरायटी और दमदार फीचर के साथ इसे लॉन्च करना शुरू कर दिया है.
इसी बीच देखा जाए तो अब टीवीएस मोटर (TVS Sport Bike) की तरफ से कम कीमत और शानदार फीचर वाले एक बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसे आप नए साल में अपने घर ला सकते हैं. कंपनी इस पर आपको खास ऑफर भी दे रही है जिसके चलते आप सस्ती कीमत में डाउन पेमेंट कर इसे अपने घर ला सकते हैं.
TVS Sport Bike: शानदार है फीचर
टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक के अगर फीचर की बात करें तो इसमें बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक जैसे धाकड़ फीचर देखने को मिल जाएंगे.
बात अगर इसके इंजन की करें तो कंपनी ने इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसके इंजन के साथ चार स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा है. अब सबसे महत्वपूर्ण टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक (TVS Sport Bike) के माइलेज की बात करें तो यह आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है जिसे आप अपने रोजाना इस्तेमाल के लिए खरीद सकते हैं.
इतनी है कीमत
अगर आप मामूली दिन में टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक (TVS Sport Bike) की खरीदारी करते हैं तो इसकी कीमत 64000 से शुरुआत होती है लेकिन अगर टॉप वैरियंट लेंगे तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन नए साल के अवसर पर अगर आप खरीदते हैं तो आपको यह 64000 एक्स शोरूम कीमत पर पड़ेगी जिस पर आप फाइनेंस भी करा सकते हैं.
आप ₹8000 के डाउन पेमेंट पर इसे अपने घर ला सकते हैं और बाकी की जो बची धनराशि है उस पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर से बैंक से फाइनेंस करवा सकते हैं, जहां आपको अगले 3 साल के लिए हर महीने 2231 की ईएमआई देनी होगी. कंपनी द्वारा इसमें आपको पसंदीदा कलर ऑप्शन भी दिया जा रहा है जो इसे हर तरह से खास बनाती है.
Read Also: Tata Sumo: कम कीमत और नए अवतार में भारत में लांच होगी टाटा सुमो, जाने कब होगी लॉन्चिंग