इंडियन मार्केट में बेहद पॉपुलर TVS Ronin 2025 को देश की दिग्गज स्वदेशी कंपनी टीवीएस (TVS) ने लॉन्च कर दिया है। TVS Ronin 2025 दो नए रंगों में लॉन्च हुई है। इसमें आपको Dual Channel ABS भी मिलने वाला है।
टीवीएस कंपनी की TVS Ronin 2025 भारत में काफी पॉपुलर है और इसे लोग जमकर पसंद भी करते है, इसलिए इस साल लॉन्च होने वाले इसके नए वेरिएंट को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। कंपनी ने TVS Ronin 2025 को स्लीक डिजाइन और नए फीचर्स को ऐड करके लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कि नई TVS Ronin 2025 में आपको कौन-कौन से शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
ग्लेशियर सिल्वर और चार्कोल अंबर में मिलेगी TVS Ronin 2025
TVS कंपनी ने TVS Ronin 2025 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इस बार बाइक को दो नए स्ट्राइकिंग कलर्स के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को TVS Ronin 2025 ग्लेशियर सिल्वर और चार्कोल अंबर में मिलने वाली है। अन्य बदलावों की बात करें तो इसे आकर्षक विजुअल अपडेट (Visual Update) के साथ सामने लाया गया है। अब TVS Ronin 2025 में नया ब्लैक्ड-आउट हेडलाइट सराउंड, नए डिजाइन की सीट और काफी स्लिम रियर मडगार्ड मिलने वाला है।
TVS Ronin 2025 इंजन
लॉन्च हुए TVS Ronin 2025 के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही 225.9cc ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन ही मिलने वाला है, जो कि 20.1bhp की मैक्सिमम पावर और 19.93nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इंजन को 5-स्पीड गिरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी की बात करें तो टीवीएस रॉनिन 2025 के टॉप वेरिएंट्स में Dual Channel ABS फीचर भी मिलने वाला है। कम स्पीड में आसान सवारी के लिए ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), स्लिपर क्लच, बेहतर हैंडलिंग के लिए एक यूएसडी फ्रंट फोर्क और ईजी गिरशिफ्ट के लिए एक असिस्ट भी दिया गया है।
TVS Ronin 2025 से कंपनी को बड़ी उम्मीद
TVS Ronin 2025 की प्राइस Ex-showroom 1.35 लाख रूपए रखी गई है। बाइक को लॉन्च करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुंबली ने कहा कि TVS Ronin ने देश में मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकलिंग को नया रूप दिया है। TVS Ronin 2025 को हमने नए आकर्षक रंगों और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और कंपनी को यह उम्मीद है कि यह मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ेंः-इस राज्य में लगेगी टेस्ला की फैक्ट्री, एलन मस्क की तैयारी हुई पूरी!