TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition: अगर आप भी TVS Ntorq 125 के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इसका नया वेरिएंट मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition लॉन्च किया है, जो कि मार्वेल सिनेमा के आइकॉनिक सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से प्रेरित है। ऐसे में यह खास एडिशन आपको सुपरहीरो वाली फीलिंग दिलाएगा। इससे पहले कंपनी आयरनमैन, स्पाइडरमैन और बाकी कैरेक्टर से इंस्पायर्ड होकर स्पेशल एडिशन को बाजार में उतार चुकी है। आइए आपको बताते हैं TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition की खास बातें।

इस पर है बेस्ड

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition को टीवीएस कंपनी ने कैप्टन अमेरिका के थीम पर तैयार किया है और इसका डिजाइन बिल्कुल नया है। इसमें कैमो प्रेरित बॉडी रैप दिए गए हैं, जिसमें आपको बोल्ड ग्राफिक्स के साथ स्टार इंसिग्निया और ज्यादा बेहतरीन ग्राफिक मिलने वाले हैं। ऐसे राइडर जो स्टाइल और पर्सनैलिटी के हिसाब से स्कूटर को तलाश करते हैं, उनके लिए यह बिल्कुल परफेक्ट साबित होने वाला है।

नहीं हुए ये बदलाव

टीवीएस कंपनी ने TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition को पेश तो कर दिया है लेकिन इसमें बॉडी वर्क के अलावा और कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी ने पहले की तरह ही 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन यूज किया है, जो कि 9.37 बीएचपी की पावर के साथ 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा स्मार्टएक्सोनेट, ब्लूटूथ सपोर्टेड डिजिटल कंसोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉलर आईडी और राइड डेटा की जानकारी देता हुआ नजर आता है।

ये भी पढ़ें-Royal Enfield के इस बाइक अपग्रेड की कीमत फिर बढ़ी, अब नए ग्राहक भी नहीं बचे!

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition: Price

कैप्टन अमेरिका का फैनडम पूरी दुनिया में फैला हुआ है और मार्वल सिनेमा के दीवानों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में कंपनी ने TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition के जरिए इन लोगों को लुभाने की कोशिश की है। कीमत की बात करें तो यह भारत में 98,117 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको किसी भी तरह का अपग्रेड नहीं मिलने वाला है और इसे केवल कॉस्मेटिक रिफ्रेश के साथ पेश किया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।