TVS iqube Electric: इस वक्त देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रही है और कई तरह की स्कीम लाई जा रही है जिससे लोग आकर्षित हो. कभी इसके लिए सब्सिडी दी जा रही है तो कहीं इसे टैक्स फ्री कर दिया जा रहा है.
इसी तरह देखें तो अब पेट्रोल- डीजल से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार ने सब्सिडी देने के बाद अब टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iqube Electric) को टैक्स फ्री कर दिया है जिससे लोग इसे अब ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे.
TVS iqube Electric: टैक्स फ्री के बाद इतनी हुई कीमत
आपको बता दे कि टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करने पर सरकार 22500 तक की सब्सिडी दे रही है जहां यूपी में इसकी कीमत ₹100000 अब रह गई है. इसकी ऑन रोड प्राइस 1.15 लाख है. इस कीमत में स्टैंडर्ड होम चार्जिंग सिस्टम और उसके इंस्टॉलेशन की कीमत भी शामिल है.
इतना ही नहीं कंपनी स्कूटर पर 3 साल या 50000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है. टीवीएस (TVS iqube Electric) के स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है.
बेहद शानदार है फीचर्स
टीवीएस के इस स्कूटर की बात करें तो आपको इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा सा टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आपको वाहन से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी यहां उपलब्ध है जिससे आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iqube Electric) में 4.4 किलो वाट की पावरफुल मोटर लगी है जो इसे तेज स्पीड देती है. आप अगर इसे एक बार चार्ज करते हैं तो 80 से 100 किलोमीटर की रेंज ये प्रदान करती है. कंपनी द्वारा इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया. इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.
यह स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्रा 4.2 सेकंड में पकड़ती है.
Read Also: Cibil Score: सिबिल स्कोर कैलकुलेट करते समय देखी जाती है ये चीजे, एक गड़बड़ी कर सकती है स्कोर खराब