TVS iQube: दिवाली में टीवीएस ने मार्केट में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिस पर आपको कई तरह के ऑफर देखने को मिल जाएंगे. आप 10000 के डाउन पेमेंट के साथ इसे अपने घर ला सकते हैं हम टीवीएस के जी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बात कर रहे हैं वह आई क्यूब (TVS iQube) है जिस पर कंपनी बंपर ऑफर दे रही है.

मौजूदा समय में देखा जाए तो इस स्कूटर के कई वेरिएंट है जो बिक्री के लिए एक बार पूरी तरह से उपलब्ध है.

TVS iQube: इतनी कीमत में करें खरीदारी

टीवीएस की ओर से ऑफर किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आइक्यूब (TVS iQube) के बेस वेरिएंट के तौर पर 2.2 Kwh को इस वक्त उपलब्ध कराया गया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 117299 है, लेकिन आपको सरकार की तरफ से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी भी दी जाती है जिसके बाद अगर दिल्ली में इसकी कीमतों की बात करें तो यह 107299 हो जाती है.

इस पर आपको आरटीओ के तौर पर 9384, आरटीओ चार्ज के तौर पर ₹300, स्मार्ट कार्ड के ₹200, इंश्योरेंस के 5626 और हैंडलिंग चार्ज के तौर पर ₹500 का चार्ज देना पड़ता है जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 123009 रुपए हो जाती है.

कितनी पड़ेगी हर महीने ईएमआई

अगर आप टीवीएस के इस बेस वेरिएंट को 2.2 kwh को आप खरीदते हैं तो आपको बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा यानी की ₹10000 के डाउन पेमेंट करने पर आपको 113309 रुपए की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा.

बैंक अगर आपको 11 फीसदी ब्याज के साथ 3 साल के लिए 113309 रुपए देती है, तो इसका मतलब है कि हर महीने सिर्फ 3710 रुपए की ईएमआई आपको अगले 3 साल के लिए देनी होंगी, जहां इन 3 साल में आपको टीवीएस के आइक्यूब वेरिएंट के लिए ₹20000 ब्याज के तौर पर देने होंगे. इसके बाद आपके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड ब्याज मिलकर 1.43 लख रुपए हो जाएगी.

Read Also: दिवाली के रिटायर कर्मचारियों को दिया सरकार ने तोह्फ़ा, अब अतिरिक्त Pension से मिलेगी राहत