अगर Apache RTR 160 2V लेने का मूड बना रहे हैं और पैसों की वजह से हिचक रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं, जिससे आप हर महीने काफी कम पैसा चुका कर इस Bike को अपने घर ला सकते हैं। टीवीएस कंपनी Apache RTR को अलग-अलग सेगमेंट में बेचती है और अगर आप RTR 160 2V के दीवाने हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कितनी EMI और कितना Down Payment देकर इसे घर ला सकते हैं।
इतने डाउन पेमेंट पर मिल सकती है Apache RTR 160 2V
टीवीएस कंपनी के Apache RTR 160 2V की शुरूआती कीमत की बात करें तोेेे यह 1,20,420 रूपए में आ रही है। हालांकि, राजधानी Delhi में इस बाइक के बेस ब्लैक एडिशन की ऑन-रोड कीमत पर नजर डालें तो यह 1,45,000 रूपए है। दरअसल, ऑन रोड कीमत आपको इसलिए ज्यादा दिख रही है क्योंकि इसमें RTO Charge और Insurance Amount भी शामिल किया गया है।
अगर आपके पास 20 हजार रूपए हैं तो इतना Down Payment देने पर आपको 1,35,000 रूपए का लोन कराना पड़ेगा। अगर आपका Credit Score द बेस्ट है, तो आपको केवल 9 फीसदी के Interest पर लोन मिल जाएगा। इस तरह मात्र 20 हजार Down Payment देकर आप गाड़ी खरीद सकते हैं।
हर महीने इतनी देनी होगी EMI
Apache RTR 160 2V को 20 हजार का डाउन पेमेंट देने के बाद खरीदने पर आपकी मंथली EMI टेन्योर पर डिपेंड करता है। अगर आप 3 साल के लिए Bike लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 4,000 जबकि अगर 4 साल के लिए Loan कराते हैं तो आपको 3,000 रूपए की EMI चुकानी पड़ेगी।
Apache RTR 160 2V फीचर्स
RTR 160 2V के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 159cc का एयर कूल्ड इंजन ऑफर करती है। यह 15.3 bhp की पावर और 13.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। RTR 160 2V 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है। RTR 160 2V का मार्केट में मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160, Yamaha YZF R15 V3 और Suzuki Gixxer SF जैसी बाइक्स के साथ होता है।
यह भी पढ़ेंः-Electric Cars Sale Down in February : Electric Cars की फरवरी 2025 में इतनी घट गई बिक्री