TVS Apache RR 310 का अपडेटेड वर्जन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। टीवीएस ने इस अपडेटेड बाइक को तमाम सारे धांसू फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा है और यह OBD-2B मानकों के साथ पेश हुई है।
इस बाइक की सबसे खास बात यह होने वाली है कि यह स्पीड के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर को पीछे छोड़ देगी। फॉर्च्यूनर की टॉप स्पीड 175 से लेकर 190 किलोमीटर प्रति घंटा होती है लेकिन कंपनी का दावा है कि TVS Apache RR 310 की टॉप स्पीड 215.9 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है। ऐसे में यह स्पोर्ट बाइक रेसिंग लवर्स के लिए बेहद शानदार साबित होने वाली है।
मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
RR 310 में ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं और यह तीन बिल्ट-टू-ऑर्डर कस्टमाइजेशन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि इसमें राइडर्स को 4 राइडिंग मोड ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलने वाले हैं, जो कि राइडिंग का बेहतरीन मजा देंगे। इस स्पोर्ट बाइक में 312.2 सीसी BS6 इंजन दिया गया है, जो कि 37.48 bhp और 29 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें कंपनी ने आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वजन की बात करें तो इस स्पोर्ट बाइक का वजन 174 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल कैपिसिटी 11 लीटर है।
TVS Apache RR 310: फीचर्स
TVS Apache RR 310 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें सभी लाइट्स एलईडी और एक टीएफटी डिस्प्ले भी ऑफर किया गया है। इसमें चुने गए राइड मोड के आधार पर लेआउट बदलता रहता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी दिया गया है। डायनमिक किट में एडजेस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, टीपीएमएस, ब्रास कोटेड चिन ड्राइव दी गई है।
इसके अलावा इस स्पोर्ट बाइक के डायनमिक प्रो किट में कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट ऑफ कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
प्राइस
TVS Apache RR 310 के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 2,77,999 रूपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह प्राइस क्विकशिफ्टर के बिना बेस वेरिएंट का है। क्विकशिफ्टर वाले रेड वेरिएंट की प्राइस 2,94,999 रूपए और बॉम्बर ग्रे वेरिएंट की प्राइस 2,99,999 रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-भारत में Skoda और Kia Sonet SUV कीमत में है एक सामान, जाने किस कार में आते है एडवांस फीचर्स