Screen Time बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए काफी खतरनाक होता है, ऐसे में इसे सभी को कम करना चाहिए। गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और अब बच्चे घर पर ही मस्ती करेंगे, ऐसे में वह फोन पर ज्यादा समय बिता सकते हैं। हम आपको कुछ Top Kids Applications के बारे में बताने वाले हैं, जो कि कि आपके बच्चों को हुनरमंद भी बनाएंगे और उनकी छुट्टियां भी बर्बाद नहीं होंगी।

Top Kids Applications: यूट्यूब नहीं, यूट्यूब किड्स दिखाएं

अगर आपका बच्चा घर में है और मोबाइल पर Video देखने की जिद करता है तो Top Kids Applications में आप यूट्यूब किड्स को चुन सकते हैं। आप उसे यूट्यूब पर वीडियो न दिखाएं, बल्कि इसके लिए यूट्यूब किड्स का यूज करें। इस ऐप पर ऐसा कोई कंटेंट नहीं होता है, जो आपके बच्चे को नहीं देखना चाहिए। इसमें कई कहानियां रहती हैं, जो कि आपके बच्चों को खूब भाएंगी। इसमें राइम्स भी अच्छे-अच्छे मिल जाते हैं।

बच्चा बड़ा है तो ये App भी कर सकते हैं ट्राई

Top Kids Applications में आप Khan Academy Kids, Bimi Boo Preschool Learning Games, Kids Games for toddlers जैसे एप्लीकेशन को भी अपने बच्चों के लिए ट्राई कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा 3 से लेकर 7 साल तक है तो यह ऐप उसे काफी कुछ सिखा सकते हैं। यह ऐप इंग्लिश के अलावा लोकल भाषाओं में भी होते हैं, जिससे आपके बच्चे की लैंग्वेज भी सुधर सकती है।

बच्चों को काफी कुछ सिखा सकते हैं ये ऐप्स

बच्चों में काफी कुछ जानने की इच्छा पूरा करने में ANTON, Smart Tales और Fiete Math Climber जैसे एप्लीकेशन मदद कर सकते हैं। यह ऐप्स iOS के साथ ही Android और पीसी के ब्राउजर पर भी चल सकते हैं। यह ऐप बिल्कुल फ्री और विज्ञापन मुक्त हैं।

मजेदार तरीके से काफी कुछ सिखाते हैं ये ऐप्स

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मजेदार तरीके से काफी कुछ सीख ले तो आप Quick Maths, Droplets, May the forces with you जैसे ऐप्स को यूज कर सकते हैं। यह अलग-अलग टॉपिक पर सब्जेक्ट प्रोवाइड कराते हैं, जिससें आप अपने बच्चे की रूचि उसमें बढ़ा सकते हैं, जिसमें वह ज्यादा ध्यान नहीं देता है। Top Kids Applications में यह भी शामिल हैं और आपका बच्चा खेल-खेल में ही काफी कुछ सीख लेगा।

यह भी पढ़ेंः-Airtel ने कर दिया अपने यूजर्स को टेंशन फ्री, कभी नहीं होगा Online Fraud