America में राष्ट्रपति की गद्दी संभालने के बाद से ही Donald Trump के फैसलों से दुनिया में आर्थिक तौर पर उथल-पुथल मची हुई है। कई देशों पर Tariff, Iran पर प्रतिबंधों को कड़ा करने के बाद अब ट्रंप ने आयात किए जाने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले का India पर बड़ा असर पड़ने वाला है। इस फैसले का असर रहा कि सोमवार को Indian Share Market भी धड़ाम हो गया था।
Tariff के बीच America की यात्रा पर पीएम मोदी
दरअसल, स्टील और एल्युमिनियम के व्यापार को लेकर अमेरिका व भारत के बीच लंबे समय से विवादित स्थिति बनी रही है। 25 फीसदी शुल्क का मुद्दा उस समय सामने आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी America की यात्रा पर पहुंचने वाले हैं। 12-14 फरवरी तक Donald Trump सहित अमेरिका के कई दिग्गज कारोबारियों के साथ उनकी बैठक भी होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर 25 फीसदी शुल्क का भारत पर क्या असर होने वाला है।
पहले जानिए, क्या कुछ कहा Donald Trump ने
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने ऐलान किया है कि अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील व एल्युमिनियम पर 25 प्रतिशत Tariff शुल्क लगाया जाएगा। सभी देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ लगाया जाएगा। पारस्परिक टैरिफ यानी अमेरिकी सामानों पर जो देश जितना Tariff लगाएगा, उतना ही Tariff अमेरिका भी उन देशों से आने वाले सामानों पर लगाएगा। ट्रंप ने अब यह पूरी तरह साफ कर दिया है कि अगर दूसरे देश हमसे शुल्क लेते हैं तो हम भी उनके शुल्क वसूल करेंगे।
America को भारी मात्रा में स्टील और एल्युमिनियम निर्यात करता है भारत
आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2023 में America को India ने 4 बिलियन डॉलर का स्टील और 1.1 बिलियन डॉलर का एल्युमिनियम निर्यात किया था। वाशिंगटन ने नई दिल्ली पर इन निर्यातों को सब्सिडी देने का आरोप लगाया है। 2023 में जब पीएम मोदी वाशिंगटन के दौरे पर गए थे, तो विश्व व्यापार संगठन के सामने धातुओं से जुड़े छह विवादों को निपटाने पर दोनों देशों ने सहमति जाहिर की थी।
Tariff से भारत पर बड़ा असर
हालांकि, इसके बावजूद अक्टूबर महीने में America ने एल्युमिनियम आयात की कुछ श्रेणियों पर 39.5 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था। अमेरिका के इस फैसले के बाद भारत की परेशानियां काफी बढ़ने वाली हैं। हालांकि, उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान इस जटिल मुद्दे पर ट्रंप से साफगोई से बातचीत करेंगे और भारत पर नरमी बरते जाने की बात कहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-MTNL Share Price : क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा सरकारी कंपनी का शेयर