डोनाल्ड ट्रंप लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे विदेशी बाजारों में हलचल मची हुई है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने Auto Industry पर भी भारी-भरकम Tariff लगाने का ऐलान कर दिया है। अब अमेरिका में बाहर से आने वाली गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर 25% का Tariff लगेगा। इस टैरिफ के ऐलान के बाद से ही Auto Industry में हलचल मची हुई है और इस टैरिफ का असर अमेरिकी कंपनियों के अलावा दुनिया के तमाम देशों में पड़ने वाला है।
जानिए कब से लागू होगा ये Tariff
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस Industry पर लगाए गए 25% टैरिफ को 3 April 2025 से लागू करने का फैसला किया है। Auto Industry पर 25% का भारी-भरकम Tariff लगाने को लेकर ट्रंप ने दलील दी कि उनके इस कदम से अमेरिका में फैक्ट्रियां बढ़ेंगी। बताया कि हमारी सरकार की ये पॉलिसी उत्पादन बढ़ाने के साथ अमेरिका में Jobs की भी बहार लाएगी।
Vehicles खरीदने के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब
डोनाल्ड ट्रंप के Industry पर लगाए गए भारी-भरकम Tariff का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है और अब उन्हें गाड़ियां खरीदने पर अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। अमेरिकी कार खरीदार इससे सबसे अधिक प्रभावित होंगे क्योंकि Tariff Rates बढ़ने से गाड़ियों के रेट कई गुना बढ़ जाएंगे। Market Experts की मानें तो अमेरिका में आयातित Vehicles की कीमतें 4,000 से 12,000 डॉलर तक बढ़ सकती है। ऐसे में महंगाई की मार सीधी आम आदमी पर पड़ने वाली है।
Auto Industry होगी बुरी तरह प्रभावित
25% Tariff का असर Auto Industry पर काफी भारी पड़ने वाला है यह उस पर दोहरी मार की तरह पड़ेगा। Ford और जनरल मोटर्स जैसी कई अमेरिकी कंपनियां मेक्सिको और कनाडा में ही अपने प्लांट से प्रोडक्शन करती हैं। 3 अप्रैल से लागू होने वाले Tariff के बाद इन ऑटोमोबाइल कंपनियों की Production Cost काफी बढ़ने वाली है और इसका भुगतान आखिर में ग्राहकों को ही करना पड़ेगा। इसके अलावा हुंडई, टोयोटा और बीएमडब्ल्यू जैसी विदेशी कार कंपनियों को भी भारी नुकसान पहुंचने वाला है।
India पर भी पड़ेगा बुरा असर
डोनाल्ड ट्रंप के Auto Industry पर 25% Tariff लगाने का असर भारत पर ज्यादा नहीं पड़ने वाला है क्योंकि भारत का अमेरिका के लिए Direct Export काफी कम है। हालांकि, Tariff लगने के बाद कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों पर असर पड़ सकता है। 2023 में भारत ने अमेरिका को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर के Auto Parts निर्यात किए थे। ऐसे में टैरिफ बढ़ने से इस पर बुरा असर पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-अमेरिका में मंदी आने पर भारत हो जाएगा मालामाल, जानिए कैसे