अगर आप भी ईयरबड्स के शौक़ीन है, तो Truke ने अपने लेटेस्ट वायरलेस ईयरबड्स Buds Echo को बाजार में लांच कर दिया है। यह डिवाइस 24-बिट के स्पेशल ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ मार्किट में उतरी है। इसमें १३म्म के टाइटेनियम ऑडियो ड्राइवर भी मिलते है। यह ईयरबड्स ट्रांसपेरेंट केस के साथ पर्ल एसेन्स फिनिश को सपोर्ट करते है, जिससे यह डिवाइस एक एक स्लीक और मॉडर्न लुक में शो होता है। इस ईयरबड्स को आप 18 फरवरी से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और Truke.in से ऑनलाइन सेल द्वारा खरीद सकते है। वैसे तो इसकी ओरिजिनल प्राइस 1499 रुपये होगी, लेकिन अभी इसे आप 1299 रुपये की शुरुआती खरीद पर ले सकते है।
Truke Buds Echo: स्पेसिफिकेशन
Truke Buds Echo में पर्ल एसेंस फ़िनिश है और यह ट्रांसपेरेंट चार्जिंग केस के साथ आ रहा है, जो इसकी फिनिशिंग में चार चाँद लगा देता है। इस डिवाइस में 24-बिट लॉसलेस स्पैटियल ऑडियो का समावेश है, जो अधिकांश ईयरबड्स में पाए जाने वाले मानक 16-बिट प्रारूप की तुलना में बेहतरीन ऑडियो रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह ईयरबड्स साउंड की क्वालिटी को काफी बेहतरीन कर देता है और म्यूजिक, मूवीज और गेमिंग में एक इमर्सिव, थ्री-डायमेंशनल तरीके से सुनने का अनुभव देगा।

Truke Buds Echo: मेजर फीचर्स
Truke Buds Echo इको स्टेबल कनेक्शन के लिए 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.4 से लैस है। 360Spatial Audio algorithm साउंड को बेहतरीन बनाने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। कॉल के लिए, ईयरबड्स में PureVoice Environmental Noise Cancellation (ENC) के साथ एक Quad Mic array है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को 30dB तक कम करने में मदद करता है। गेमर्स को ऑडियो लैग को कम करने लिए 40ms low-latency mode दिया गया है। इसके अतिरिक्त, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा भी दी गयी है।
अगर बैटरी के बारे में बात करें, Truke का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ Buds Echo 70 घंटे तक चल सकता है। जल्दी चार्ज करने के लिए केस टाइप-सी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह ईयरबड्स एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आते हैं।
Truke Buds Echo: कितने कलर में है उपलब्ध?
यह Truke Buds Echo ग्रीन, ऑरेंज और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। अगर आप भी इस ईयरबड्स को खरीदना चाह रहे है, तो आपके पास इसको सस्ते में खरीदने का एक शानदार मौका है। साथ ही यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, इसके बारे में भी आप हमें जरूर बताएं और इस प्रकार की और भी खबरों के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़े:- लांच होने जा रहा है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर सब कुछ मिलेगा यहीं