Truecaller India: इस वक्त देखा जाए तो ग्लोबल कॉलर आईडी प्लेटफार्म ट्रूकॉलर के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की है. इस मामले में कंपनी का कहना है कि आयकर अधिकारियों का वह पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. आपको बता दे कि भारत में केवल देखा जाए तो ट्रूकॉलर के 400 मिलियन से ज्यादा एक्टिव ग्राहक है.
कंपनी ने यह भी कहा है कि नियमित ऑडिट के अलावा भारत में उसकी कोई सक्रिय टैक्स जांच नहीं है. दरअसल इस रेड (Truecaller India) का मकसद ट्रांसफर प्राइसिंग मुद्दो सहित टैक्स चोरी की कुछ आरोपो के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट की जांच करना था
Truecaller India: इन जगहों पर हुई छापेमारी
ट्रूकॉलर की भारत में मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम में ऑफिस मौजूद है जहां 7 नवंबर को ट्रूकॉलर इंडिया के ऑफिस में भारतीय टैक्स अधिकारियों ने निरीक्षण किया. वैसे ट्रूकॉलर का मुख्यालय स्कॉर्ट होम में है.
आपको बता दे की ट्रूकॉलर एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन ऑपरेट करती है जिसमें कॉलर आईडी, कॉल ब्लॉकिंग, फ्लैश मैसेजिंग और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद है. कंपनी ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने भारत और अन्य देशों में अपनी सभी कर दायित्व को पूरी तरह से पालन किया है.
बिना सूचना के हुई छापेमारी
इस रेड के बाद ट्रूकॉलर (Truecaller India) का मानना है कि एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के रूप में हमारी कार्य प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी है. कंपनी ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा यह छापेमारी बिना किसी पूर्व सूचना के हुई है और ट्रूकॉलर वर्तमान में टैक्स डिपार्टमेंट से आधिकारिक पुष्टि और कम्युनिकेशन का इंतजार कर रहा है.
Read Also: PAN Card Rule: एक साथ दो पैन कार्ड रखना सही या गलत, जाने क्या कहता है इनकम टैक्स का नियम