Triumph पूरी दुनिया में अपनी दमदार बाइक्स की वजह से मशहूर है और भारत में भी इसके दीवानों की संख्या कम नही है। कंपनी जल्द ही 400cc इंजन वाले सेगमेंट में जल्द ही एक नई धांसू बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इसे Triumph Speed 400 RS नाम दिया जा सकता है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर टीजर साझा किया गया है, जिसके बाद से ही इसको लेकर काफी तेजी से चर्चा हो रही है।
Triumph Speed 400 RS: जानिए कब होगी लॉन्च
Triumph Speed 400 RS को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर ट्रायम्फ कंपनी की ओर से अपकमिंग बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 400cc सेगमेंट में लॉन्च होने वाली है और कंपनी इसे आने वाले 06 अगस्त को बाजार में उतार सकती है।
टीजर में मिली ये जानकारी
ट्रायम्फ कंपनी की ओर Triumph Speed 400 RS को लेकर जो टीजर साझा किया गया है, उसमें कैप्शन दिया गया है शैली, प्रदर्शन और विरासत का सही मिश्रण। इस टैगलाइन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाइक परफॉर्मेंस के मामले में दमदार होने के साथ ही धांसू डिजाइन के साथ पेश हो सकती है।
कंपनी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर कर सकती है, जो कि लोगों को खूब लुभाएंगे। कहा जा रहा है कि इसमें 348cc की क्षमता वाला इंजन दिया जाएगा, जो कि 40 हॉर्स पावर औश्र 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें हाफ फेयरिंग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल सीट और ड्यूल टोन पेंट स्कीम जैसे कई धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Stylish Flip Phones 2025 : रक्षाबंधन पर बहन को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट
इतनी हो सकती है कीमत
Triumph Speed 400 RS की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.46 लाख रूपए से शुरू हो सकती है और यह 2.67 लाख रूपए तक ऑफर की जा सकती है। हालांकि, कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग के बाद ही इग्जैक्ट कीमत का पता चल पाएगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस बाइक को स्पीड और स्क्रैम्बलर की कीमत के बीच में ऑफर किया जाएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।