Train Ticket: वैसे तो पूरे साल लोग ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन जब दिवाली और छठ का त्यौहार आता है तो ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यही वजह है कि कई ऐसे लोग हैं जो अपना टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण त्योहार के मौके पर अपने घर नहीं जा पाते हैं.
इस बार रेलवे ने यात्रीयों की भीड़ को देखते हुए एक बहुत ही जरूरी फैसला लिया है जिस कारण लोगों को राहत मिल सकती है. रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिससे आपको न केवल आसानी से टिकट मिलेगा बल्कि आपका टिकट भी कंफर्म (Train Ticket) होगा. इसके लिए बस आपको एक शानदार तरीका अपनाना होगा.
Train Ticket: अपनाए यह तरीका
अगर आपको अपने घर पहुंचना है और आपको कंफर्म टिकट (Train Ticket) चाहिए तो आप आईआरसीटीसी के 'विकल्प' ऑप्शन के जरिए भी टिकट बुक कर सकते है. अगर आप टिकट बुक कर रहे हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको विकल्प के माध्यम से उस ट्रेन में टिकट मिल जाता है जिसमें सीट उपलब्ध हो.
इसके लिए आपको ज्यादा शुल्क भी देने की आवश्यकता नहीं है. आपको बस ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इस ऑप्शन को चुनना होगा. जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं केवल यह सुविधा उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है. इमरजेंसी में वेटिंग टिकट लेने वाले लोगों के लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
इस तरह करें टिकट की बुकिंग
आपको इमरजेंसी में अगर कंफर्म टिकट (Train Ticket) चाहिए तो आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डेस्टिनेशन, डेट और आपको किस क्लास में यात्रा करनी है इसका विकल्प चुनना होगा.
सारी जानकारी देने के बाद आपके पास विकल्प ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी जिसे आप अपने सहूलियत के अनुसार चुन सकते हैं. यह आपकी यात्रा को आसान बनाता है जिस कारण आपके ऊपर टिकट कंफर्म होने का टेंशन नहीं रहता.