Train Ticket New Rule: समय-समय पर रेलवे द्वारा कई ऐसी घोषणा की जाती है, जिसके बारे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को जरूर जानना चाहिए वरना टिकट बुकिंग करते समय आपको परेशानी हो सकती है. देखा जाए तो 1 नवंबर से देश में कुछ नए कानून लागू होने वाले हैं जिसमें ट्रेन के टिकट बुक करने से जुड़े नियम भी लागू हो चुके हैं.
अगर आप लंबा सफर ट्रेन से तय करते हैं तो आपके लिए यह नियम काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय रेलवे (Train Ticket New Rule) द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और 1 नवंबर 2024 से एक नए नियम लागू किए गए हैं.
Train Ticket New Rule: लागू हुआ ये नियम
रेलवे द्वारा 1 नवंबर 2024 से जो नया नियम लागू किया गया है, उसके तहत अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से केवल 60 दिन पहले ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. पहले यह देखा जाता था कि ₹120 दिन पहले यात्रियों को टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी लेकिन रेलवे को लगातार इससे जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और टिकट दलालों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
इसी पर रोक लगाते हुए यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है. आपको बता दे की रेलवे ने जो यात्रा से 60 दिन पहले टिकट बुक (Train Ticket New Rule) करने की सुविधा उपलब्ध की है, उससे यात्रा की तारीख के करीब बुकिंग होने पर कैंसिलेशन की संभावना कम रहेगी.
नए नियम से होगा ये फायदा
रेलवे ने जो यह नया नियम (Train Ticket New Rule) लागू किया है, वह एसी या नॉन एसी में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए हैं. हालांकि इस बीच कुछ स्पेशल ट्रेन जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस है जिसमें पहले की आरक्षण अवधि ही लागू रहेगी. इस नए सिस्टम के तहत विदेशी पर्यटक अपनी यात्रा से 365 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं जिससे जुड़े नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हालांकि यह भी बात ध्यान रखें की जिन लोगों ने 31 अक्टूबर 2024 से पहले टिकट बुक कर लिया है वैसे लोगों पर इस नए नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. रेलवे के इस नए नियम से सबसे बड़ा फायदा यह है कि रेलवे अब अपने यात्रियों की सही संख्या का अंदाजा लगा पाएगी जिससे कोच की संख्या और ट्रेन संचालन में सुधार किया जा सकता है.
अब देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का इस्तेमाल भी रेलवे कर रही है जिससे कंफर्म टिकट की संभावना में लगभग 30% की वृद्धि देखी गई है.
Read Also: Jio Recharge Plan: मात्र 153 रुपए में अब मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, आ चुका है जिओ का ये धांसू प्लान